- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गो-विज्ञान केंद्र में लड़की से...
गो-विज्ञान केंद्र में लड़की से अश्लील हरकत कर रहा था पदाधिकारी, वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। देवलापार पुलिस स्टेशन अंतर्गत गो-विज्ञान केंद्र में काम करने वाली लड़की से पदाधिकारी द्वारा अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल होने से खलबली मच गई है। यह वीडियो केंद्र में काम करने वाले अन्य कर्मियों द्वारा अपने मोबाइल में कैद कर उसे इंटरनेट पर अपलोड कर वायरल करने का मामला सामने आया है।
नागपुर में वीडियो देखकर रिश्तेदार पीड़िता के घर देवलापार पहुंचे
कुछ दिन बाद यह वीडियो नागपुर में पीड़िता के रिश्तेदारों की नजर में आने पर वे लोग पीड़िता के घर पहुंचे तथा उसके परिवारवालों को रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। रिश्तेदारों के कहने पर परिवार ने देवलापार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। पीड़िता अनुसूचित जाति जनजाति की होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध क्र.-15/2020, धारा 354, अ, (1) 417, 500, सह धारा 67 अ सूचना तकनीकी ज्ञान अधिनियम, 2008, सह धारा 3, (1), अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम प्र.का. (सुधारित) 2015 के तहत मामला दर्ज किया है।
कर्मचारियों ने बनाया वीडियो
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित लड़की यहां गो-विज्ञान केंद्र में काम करती थी। एक दिन केंद्र के पदाधिकारी को उस लड़की के साथ अश्लील हरकतें करते हुए केंद्र में मौजूद अन्य कर्मियों ने अपने मोबाइल में कैद कर उसे इंटरनेट पर अपलोड कर सार्वजनिक कर दिया। वायरल हुआ यह वीडियो गांव के युवक को प्राप्त होने पर उसने वीडियो पीड़िता को दिखाया तथा इसकी पुलिस में शिकायत न करने की सलाह दते हुए कहा कि, मैं सब संभाल लूंगा। पीड़िता ने इसकी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
मामला दर्ज होते ही सभी भागे
इसमें मुख्य आरोपी सुरेश डवले, सुशील ठाकरे, मनोज महतो तथा अन्य आरोपी पर मामला दर्ज होते ही फरार हो गए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस एक टीम बनाकर रवाना कर दी गई है। इस मामले की प्रारंभिक जांच देवलापार के थानेदार प्रवीण बोरकुटे ने की। आगे की जांच नयन आलुरकर उप-विभगीय पुलिस अधिकारी, रामटेक कर रहे हैं।
Created On :   15 Feb 2020 4:38 PM IST