कोरोना से निपटने अधिकारी-कर्मचारी करेंगे 250 करोड़ की आर्थिक मदद

Officers-employees will provide financial assistance of 250 crore to deal with Corona
कोरोना से निपटने अधिकारी-कर्मचारी करेंगे 250 करोड़ की आर्थिक मदद
कोरोना से निपटने अधिकारी-कर्मचारी करेंगे 250 करोड़ की आर्थिक मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई।कोरोना आपदा निवारण के लिए राज्य के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से किए जाने वाली मदद से प्रदेश सरकार की तिजोरी में लगभग 250 करोड़ रुपए जमा होंगे। महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महांसघ के संस्थापक व मुख्य सलाहकार जी डी कुलथे ने यह जानकारी दी। सोमवार को कुलथे ने कहा कि राज्य राजपत्रित अधिकारी महांसघ ने सरकार को कोरोना संकट के लिए मदद करने का प्रस्ताव दिया था। जिसको सरकार ने स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री सहायता निधि में मदद करने का आह्वान किया है। इसके तहत राज्य के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, राज्य सेवा के कार्यरत व सेवानिवृत्त समूह ए और बी के राजपत्रित अधिकारी मई महीने के वेतन अथवा पेंशन में से दो-दो दिन का वेतन कटौती कराने का फैसला लिया है।जबकि समूह सी और डी के अधिकारी और कर्मचारी एक-एक दिन के वेतन की राशि उपलब्ध कराएंगे। इसके जरिए सरकार की तिजोरी मेंलगभग 250 करोड़ रुपए जमा हो सकेगा। कुलथे ने बताया कि अधिकारी महांसघ के कर्मचारियों ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता निधि में जमा करा दिया है। 

Created On :   10 May 2021 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story