शौचालय के नल से पीने का पानी लेने को मजबूर बुजुर्ग दंपति

Old couple is taking drinking water from the tap of toilet
शौचालय के नल से पीने का पानी लेने को मजबूर बुजुर्ग दंपति
शौचालय के नल से पीने का पानी लेने को मजबूर बुजुर्ग दंपति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना रोड टाकली सिम स्थित ग्लासिक गगन आपर्टमेंट में एक वृद्ध दंपति का पीने का पानी बंद हो गया है। दंपति का आरोप है कि उनके ऊपर वाले फ्लैटधारक ने जानबूझकर ऐसा किया है जिसकी वजह से शौचालय के नल से पीने का पानी लेने को मजबूर हैं। हैरानी की बात यह है कि इस मामले की शिकायत को 6 माह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन वह सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। उधर शिकायतकर्ता के खिलाफ भी पानी बर्बाद करने का आरोप फ्लैटधारक ने लगाया है। जानकारी के अनुसार हिंगना टी पॉइंट के पास स्थित क्लासिक गगन अपार्टमेंट में ए 1 फ्लैट में वर्ष 2002 से ऑर्डिनेंस फैक्टरी से वर्क्स मैनेजर के पद से निवृत्त सरबजीत सिंह पत्नी राजकुमारी के साथ रहते हैं। उनके बेटे अमेरिका में इंजीनियर हैं और बेटियां भी विदेश और मुुंबई में रहती हैं। 6 माह पहले उन्होंने पुलिस में शिकायत की कि उनके ऊपर वाले फ्लैट ए 201 में रहने वाले संजय ओझा ने पीने की पानी की लाइन में वाल्व लगाकर उसे बंद कर दिया। इससे वह पीने के पानी के िलए परेशान हो रहे हैं और इसकी शिकायत वह मनपा में भी कई बार कर चुके हैं लेकिन समस्या है की सुलझने का नाम नहीं ले रही है। इस वजह से वह शौचालय और स्नानागार के नल में पाइप लगाकर पीने की पानी की टंकी भरने का मजबूर है

शिकायतकर्ता पर भी लगाया पानी रोककर  बर्बाद करने का आरोप, नहीं सुलझ रही समस्या

ए 201 में रहने वाले संजय ओझा का आरोप है कि पानी जब ऊपर चढ़ता है तो नीचे के फ्लैट में रहने वाले सरबजीत िसंह नल खोलकर उसे बर्बाद कर देते हैं, जिससे उन्हें पानी नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में बोरिंग से आने वाले पानी की लाइन में उन्होंने वाल्व लगा दिया है, जिससे उनको पर्याप्त पानी मिल सके।

Created On :   24 Feb 2019 5:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story