- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पुराना उड़ान पुल बंद, अब नए उड़ान...
पुराना उड़ान पुल बंद, अब नए उड़ान पुल से शुरू हुआ मुसीबत का सफर
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर के मुख्य उड़ानपुल को 70 वर्ष होने से पुल जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। जिस कारण उड़ानपुल को 5 मई से बंद कर दिया गया है। अब नए उड़ानपुल से छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहनों का आवागमन बड़ी संख्या में शुरू हो चुका है। लेकिन नया उड़ानपुल संकरा होने से मुसीबतों का सफर भी शुरू हुआ है। फिर भी अपनी जान को जोखिम में डालकर इस उड़ानपुल से आवागमन करना लोगों की मजबूरी बना है। 5 मई को पहले ही दिन इस पुलिया पर इतना ट्राफिक देखा गया कि भविष्य में इस पुलिया से आवागमन करना खतरो से खाली नहीं होगा। शहरवासियों का कहना है कि एक मुसीबत टली तो अब दुसरी मुसीबत आन पड़ी है। यहां बता दें कि शहर के ह्दयस्थल आंबेडकर चौक, नेहरू चौक से रामनगर क्षेत्र के मजदूर चौक तक लगभग 1300 मीटर तक का उड़ानपुल वर्ष 1952 में तैयार किया गया था। जिसे 2022 में 70 वर्ष हो चुके हंै। 4 वर्ष पूर्व ही इस उड़ानपुल को बंद करने के निर्देश दिए गए थे, किंतु उड़ानपुल को बंद न करते हुए बड़े वाहनों का यातायात बंद कर दिया गया था। लेकिन पुलिया की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि अब इस उड़ानपुल से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं था। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा पुल बंद करने के आदेश दे दिए गए। आदेश के 3 दिनों बाद गुरुवार 5 मई से पुलिया को बंद कर दिया गया। अब इसी पुलिया से सटे नए उड़ानपुल से भारी मात्रा में वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है।
Created On :   6 May 2022 8:09 PM IST