रेलवे स्टेशन के पश्चिम द्वार पर मार्च से पुरानी पार्किंग सुविधा, फिर से होगी टेंडर प्रक्रिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। मार्च महीने की शुरुआत में ही नागपुर रेलवे स्टेशन की पुरानी पार्किंग व्यवस्था शुरू होने वाली है। लंबे समय से स्टेशन के पश्चिम द्वार पर यात्री इस सुविधा से वंचित हैं। रामझूले के निर्माण कार्य के कारण यहां की पार्किंग, जो पहले रामझूले के नीचे थी, उसे बंद किया गया था। स्टेशन परिसर में केवल कर्मचारियों की गाड़ियां लगाने की जगह ही बची थी। अब जल्दी ही इससे निजात मिलने वाली है। रेल प्रशासन के अनुसार, जल्द ही रामझूले का काम खत्म होने वाला है। इसके नीचे जहां पहले पार्किंग व्यवस्था थी, वह जगह पूरी तरह से खाली हो जाएगी। इसके बाद फिर से टेंडर प्रक्रिया करते हुए पार्किंग की सुविधा की जाएगी। इस प्रक्रिया में 8 से 10 दिन लग सकते हैं। संभवत: मार्च महीने की शुरुआत में ही यह व्यवस्था मिल जाएगी।
जल्द ही सुविधा मिलेगी
विजय थुल, एसीएम, मध्य रेलवे के मुताबिक रामझूले का काम खत्म हो गया है। मार्च माह में पूरी तरह से पहले की तरह यात्रियों को पार्किंग सुविधा मिल सकेगी।
Created On :   24 Feb 2023 5:26 PM IST