बेटी के जन्म और किसी का देहांत होने पर अंतिम संस्कार के लिए मिलेगी राशि

On birth of daughter and death of someone, amount will be given by gram panchayat
बेटी के जन्म और किसी का देहांत होने पर अंतिम संस्कार के लिए मिलेगी राशि
ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित बेटी के जन्म और किसी का देहांत होने पर अंतिम संस्कार के लिए मिलेगी राशि

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले की गोंदिया तहसील में स्थित चारगांव ग्राम पंचायत ने 29 जनवरी को आयोजित बैठक में एक अभिनव प्रस्ताव पारित कर अन्य ग्राम पंचायतों के लिए भी मिसाल कायम की है। आयोजित सभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि, यदि गांव में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 1500 रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा जिस परिवार में पहली संतान के रूप में बेटी जन्म लेगी, उस परिवार को ग्राम पंचायत की ओर से 1100 रुपए प्रदान किए जाएंगे। गौरतलब है कि, इस प्रस्ताव को पारित करने के लिए ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। प्रस्ताव पारित करने के बाद हाल ही में हुए उपचुनाव में विजयी हुए ग्राम पंचायत सदस्यों का सत्कार किया गया। इस तरह का निर्णय लेने के कारण कुछ ही समय में सारे परिसर में ग्राम पंचायत के इस कदम की चर्चा हो रही है। चारगांव के सरपंच यशवंत मेश्राम एवं सचिव विनोद वैद्य ने इस प्रस्ताव को पारित कराने के लिए सकारात्मक पहल की। जिसमें उन्हें सफलता भी मिली। 

ग्राम पंचायत की पहल 

यशवंत मेश्राम, सरपंच, चारगांव के मुताबिक ग्रापं द्वारा अंतिम संस्कार एवं प्रथम कन्या होने पर नकद राशि देने से एक नई पहल की शुरुआत होगी। जिस परिवार में बेटी जन्म लेगी, उस परिवार को नकद राशि देने के लिए सभी ग्रापं सदस्य संबंधितों के घर जाएंगे। बेटी के जन्म का महत्व ग्रामीणों को समझ में आएगा

दूसरों को भी मिलेगी प्रेरणा

विनोद वैद्य, ग्रामसेवक, चारगांव के मुताबिक ग्राम पंचायत में ग्राम विकास से संबंधित अनेक प्रस्ताव पारित होते हैं, लेकिन चारगांव ग्राम पंचायत में 29 जनवरी को जो प्रस्ताव पारित किया है, उसके क्रियान्वयन से जरूरतमंद लोगों को समय पर आर्थिक सहायता मिल सकेगी। इसके साथ ही गांव में सद्भाव का माहौल निर्माण होगा। गांव की मूलभूत समस्याओं को दूर कर विकासकार्य करने की जिम्मेदारी के साथ ही ग्रामीणों की मदद के लिए यह नई शुरुआत की जा रही है। इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी। ऐसा हमारा मानना है।

 

Created On :   30 Jan 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story