कोरोना के 17 नए मरीज मिले

On Monday 14 February, 17 new cases of corona have been reported
कोरोना के 17 नए मरीज मिले
पन्ना कोरोना के 17 नए मरीज मिले

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। सोमवार १४ फरवरी को कोरोना के १७ नए मामले सामने आए हैं। वहीं ६८ मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं। ०१ जनवरी २०२२ से आज दिनांक तक जिले में १२८८ कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिनमें १००१ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय संक्रमित २८७ मरीज होम आईसोलेट होकर उपचारत हैं।
 

Created On :   15 Feb 2022 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story