एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी तरफ पानी के लिए हाहाकार

On one side the scorching heat, on the other side shortage for water
एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी तरफ पानी के लिए हाहाकार
गोंदिया-भंडारा एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी तरफ पानी के लिए हाहाकार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव शहर में रिसामा सहित अनेक परिसरों में बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हजारों उपभोक्ताओं को की जाती है। लेकिन पिछले तीन दिनों से स्थानीय आंबेडकर चौक से गांधी चौक परिसर के मुख्य मार्ग पर रहनेवाले नागरिकों के नलों में पानी नहीं आ रहा है। इस कारण भीषण गर्मी के इस मौसम में उन्हें शहर के दूसरे हिस्सों में जाकर पीने का पानी लाना पड़ रहा है। जबकि बनगांव प्रादेशिक जलापूर्ति योजना का संचालन करनेवाली गोंदिया जिप के जलापूर्ति विभाग के शाखा अभियंता संदीप पवार का कहना है कि हमारी ओर से जलापूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं है। प्रतिदिन पानी की टंकियां भरी जा रही है एवं पानी की भी कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद शहर के एक हिस्से में नागरिकों को नलों से पानी नहीं मिलना समझ से परे हैं। संदीप पवार का कहना है कि हमारा काम पानी की टंकियों को भरना है। जबकि वितरण का कार्य नगर परिषद का जलापूर्ति विभाग का है। इससे पूर्व भी अनेक बार इस क्षेत्र में यही समस्या सामने आई है कि इस क्षेत्र में जलापूर्ति पर्याप्त नहीं होती। जबकि शहर के ही दूसरे हिस्सों में नागरिकों की आवश्यकता से अधिक पानी की आपूर्ति होती है। जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है। इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। सुबह 9 बजे से ही गर्मी का एहसास शुरु हो जाता है। ऐसे में सुबह 7-8 बजे तक परिसर के नागरिक नलों में पानी आने का इंतजार करते हैं। लेकिन जब इसके बाद भी नल नहीं आते तो, वे पीने का पानी लाने के लिए शहर में यहां वहां भटकते दिखाई पड़ते हैं। नागरिकों ने नगर परिषद प्रशासन से मांग की है कि पानी पट्टी का टैक्स नियमित भरने के बावजूद उन्हें नलों से समय पर जलापूर्ति नहीं किए जाने के कारणों का पता लगाकर इसके लिए दोषियों पर कार्रवाई की जाए तथा जल्द से जल्द इस क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति शुरु की जाए। जिससे नागरिकों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। इस संबंध में जलापूर्ति विभाग के कर्मचारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। 

आसमान से बरस रही आग- भंडारा में 43.7 पर पहुंचा तापमान, गोंदिया में भी 44.5 पर पारा

भंडारा और गोंदिया की बात करें तो अप्रैल माह में मई जैसे गर्मी का अहसास हो रहा है। इस कारण शनिवार को जहां भंडारा का तापमान 43 डि. से. दर्ज किया गया वहीं गोंदिया का पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पूर्व शुक्रवार को भंडारा का तापमान 43.6 डि. से. दर्ज किया गया था। इस कारण दोनों जिले में दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगा है। पूरा अप्रैल माह गर्माहट का अहसास कराता रहा। सुबह से तापमान 40 डि. से. से अधिक पर पहुंच जाता है। शाम को पांच बजे तक गर्म हवांए चलती रहती है। इससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। नागरिक दोपहर के समय बाहर निकलने से बचते हैं। वहीं पंखे, कूलर व एसी बेअसर नजर आ रहे हैं। जिले में शनिवार का अधिकतम तापमान 43.7 डि. से. तथा न्यूनतम तापमान 23.2 डि. से. दर्ज किया गया है। एक दिन में तापमान में 0.1 डि. से. से बढ़ोतरी हुई है। 
 

Created On :   2 May 2022 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story