देखते ही देखते एक सांप दूसरे सांप को निगल गया, रसेल वाइपर ने गंवाई जान

On seeing a snake swallowed another snake, Russell Viper lost his life
देखते ही देखते एक सांप दूसरे सांप को निगल गया, रसेल वाइपर ने गंवाई जान
OMG देखते ही देखते एक सांप दूसरे सांप को निगल गया, रसेल वाइपर ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। यदि कोई कहे कि एक जहरीला सांप दूसरे खरतनाक सांप को निगल गया, तो शायद अजीब लगे, लेकिन ऐसा वाकया  रविवार 12 जून को गोंड़पिपरी तहसील के विहिरगांव में सामने आया, जब एक नाग ने सबसे जहरीले रसेल वाइपर को निगल लिया, दोपहर के वक्त नाग रसेल वाइपर को निगल रहा था, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद सर्पमित्र को बुलाया गया, लेकिन रसेल वाइपर को अपनी जान गंवानी पड़ी, हालांकि सर्पमित्र ने सांप को पकड़ कर उसकी जान बचाई। 

सावन में करें नाग की पूजा, 7 पीढ़ियों तक रक्षा करते हैं नाग देवता | Hari  Bhoomi

फिलहाल गोंड़पिपरी मार्ग का काम चल रहा है। यहां लोगों ने देखा कि मुख्य मार्ग पर देवाजी चौधरी के घर के सामने एक सांप दूसरे सांप को निगल रहा है। उसी समय थानेदार जीवन राजगुरु वहां किसी काम से आए थे। उन्होंने इस घटना को देखा। इसके बाद सर्पमित्र दीपक वांढरे को बुलाया गया। वांढरे ने कहा कि नाग रसेल वाइपर को निगल रहा है, तो कई लोग चौंक गए। 

रसेल का वाइपर इतिहास देखें अर्थ और सामग्री - hmoob.in

नाग से मुह से रसेल वाइपर को बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक रसेल वाइपर मर चुका था। नाग की जान बचाई गई। नाग करीब साढ़े पांच फीट लंबाथा, जबकि रसेल वाइपर साढ़े तीन फीट लंबा था।

Created On :   13 Jun 2022 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story