भूमिपूजन के दिन सभी मंदिरों के द्वार खुलवाने राजभवन पहुंचे भाजपाई

On the day of Bhoomipujan BJP demands to open the doors of Temples
भूमिपूजन के दिन सभी मंदिरों के द्वार खुलवाने राजभवन पहुंचे भाजपाई
भूमिपूजन के दिन सभी मंदिरों के द्वार खुलवाने राजभवन पहुंचे भाजपाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयोध्य में आगामी 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर भाजपा देशभर में सक्रिय हो गई है। भाजपा उत्तरभारतीय मोर्चा का मांग है कि कम से कम भूमिपूजन के दिन मंदिरों के बंद ताले खोले जाए। पार्टी नेताओं ने राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर कर यह मांग की है। शुक्रवार को ज्ञानेश्वर मठ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री 108 महामंडलेश्वर स्वामी शंकरानंद सरस्वती, मुंबई भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडे, मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, भाजपा नेता उदयप्रताप सिंह सहित अन्य लोगों ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर राम जन्मभूमि भूमिपूजन के दिन 5 अगस्त को सभी मंदिर खोलने की मांग की है। पांडेय का कहना है कि राम मंदिर के भूमिपूजन में हर कोई शामिल होना चाहता है, लेकिन कोरोना के कारण यह संभव नहीं है इसलिए उस दिन सभी मंदिर खोले जाए, ताकि लोग वहां पर पूजा-पाठ कर सके। पांडेय का कहना है कि इस ऐतिहासिक क्षण को हर कोई अपने नजरों से देखना चाहता है।

पांडे ने कहा कि राज्य की ठाकरे सरकार हिंदुएं की आस्था से खिलवाड़ कर रही है। राम जन्मभूमि हिंदुओं के आस्था का प्रश्न है। हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान होना ही चाहिए। मंदिर खोलने की मांग को लेकर पांडेय ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी पत्र लिखा लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया इसलिए राज्यपाल से गुहार लगाई कि कम से कम 5 अगस्त को एक दिन के लिए राज्य के सभी मंदिर खोले जाए। राज्यपाल ने पांडेय को आश्वासन दिया है कि वे मुख्यमंत्री से इस सिलसिले में जरूर बात करेंगे।

 

Created On :   31 July 2020 2:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story