राखी से पहले ही बुजुर्ग भाई-बहनों ने दुनिया को कहा अलविदा

On the same day elderly brothers and sisters passes away
राखी से पहले ही बुजुर्ग भाई-बहनों ने दुनिया को कहा अलविदा
एक ही दिन उठी तीन अर्थियां राखी से पहले ही बुजुर्ग भाई-बहनों ने दुनिया को कहा अलविदा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। कहते हैं कि दुनिया में न कोई एक साथ आता है और न ही कोई साथ जाता है, लेकिन गडचांदुर तहसील में कुछ ऐसा हुआ कि एक ही दिन तीन भाई बहन दुनिया से रुख्सत हो गए। मानों जाने चले जाते हैं कहां, दुनिया से जाने वाले, जाते हैं कहां...परिवार में शोक पसर गया, एक ही दिन तीन अपनों की विदाई भी सहज नहीं थी। 

मंगलवार को एक ही दिन बुजुर्ग भाई और उनकी दो बहनों की मौत हो गई। विठ्ठल मंदिर के पास रहनेवाले ठाणेकर नामक बुजुर्ग कई दिनों से बीमार थे। अस्पताल में उनका निधन हो गया। इसकी जानकारी तो उनकी बड़ी बहन को भी नहीं थी, लेकिन अचानक उन्होंने भी दम तोड़ दिया, जब्कि वे बीमार नहीं थीं।

दोनो बुजुर्ग भाई बहनों से छोटी बहन दूसरे शहर रहती थी, हालांकि उन्हें भी पता नहीं था कि बड़े भाई और बहन अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने भी इसी दुनिया को अलविदा कह दिया। सुनने वाले दुखी और हैरान हैं एक ही दिन यह कैसा संयोग बना, जो तीन बुजुर्ग भाई बहन एक के बाद एक दुनिया को अलविदा कह गए। 

Created On :   11 Aug 2021 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story