एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार- वाहन रोकने के बाद जमकर की पिटाई

One accused arrested, two absconding - thrashed fiercely after stopping the vehicle
एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार- वाहन रोकने के बाद जमकर की पिटाई
कारपेंटर से लूटपाट एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार- वाहन रोकने के बाद जमकर की पिटाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पारडी क्षेत्र में एक कारपेंटर के साथ मारपीट कर उसे लूटने वाले 3 आरोपियों में से पुलिस ने एक आरोपी प्रताप उर्फ चंचल लीलाधर नरवारे  (19), एकात्मता नगर, भांडेवाड़ी निवासी को गिरफ्तार किया है। फरार आराेपी फैयाज इजाज अंसारी (19), गंगाबाग, पारडी व नाबालिग (विधि संघर्षग्रस्त बालक) की तलाश की जा रही है। घटना 1 जुलाई को शाम करीब 7.30 बजे पारडी में गोंड मोहल्ला तिरंगा झंडा के पास हुई। शोर-शराबा सुनकर बस्ती के लोग जमा होने पर तीनों आरोपी मौके पर एक्टिवा छोड़कर फरार हो गए। बाद में आरोपी प्रताप नरवारे को पुलिस ने धरदबोचा।

जेब से निकाल लिए 5 हजार रुपए : पुलिस के अनुसार भांडेवाड़ी, पारडी निवासी कारपेंटर राहुल यादव (23) गत 1 जुलाई को दोपहिया वाहन से घर लौट रहा था। इस दौरान एक्टिवा पर आए आरोपी प्रताप उर्फ चंचल नरवारे, फैयाज अंसारी ने अपने नाबालिग साथी के साथ राहुल को गोंड माेहल्ला तिरंगा झंडा परिसर में रोका। राहुल का वाहन रुकते ही तीनों उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। दोपहिया से नीचे गिराकर लात-घूसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। 

बस्ती के लोग दौड़े, तो आरोपी वाहन छोड़कर भागे : आरोपी प्रताप ने राहुल की जेब से नकद  5 हजार रुपए निकाल लिए। वह राहुल का मोबाइल छीन रहा था तभी शोर-शराबा सुनकर बस्ती के लोग उसकी और दौड़े। यह देख तीनों आरोपी घटनास्थल पर एक्टिवा वाहन छोड़कर फरार हो गए। राहुल यादव की शिकायत पर पारडी पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया। आरोपी प्रताप नरवारे को गिरफ्तार किया। 

Created On :   3 July 2022 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story