अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के आरोप में एक गिरफ्तार

One arrested for running illegal telephone exchange
अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के आरोप में एक गिरफ्तार
एटीएस अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के आरोप में एक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने ठाणे के भिवंडी इलाके में चल रहे अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ करते हुए एक 34 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दूसरे देशों से आने वाले फोन को स्थानीय कॉल में बदलकर सरकार को राजस्व का मोटा नुकसान पहुंचा रहा था। इसके अलावा इसका इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए भी होने की आशंका है क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों की इस तरह के फोन की भनक नहीं लगती। मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम तबरेज मोमिन है। आगे की कार्रवाई के लिए एटीएस ने आरोपी को भोईवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी विदेशों में रहने वाले अपने ग्राहकों से इंटरनेट के जरिए कॉल रिसीव करता था और उसे बाद में तकनीक की मदद से स्थानीय नंबरों पर फॉरवर्ड कर देता था। शुरूआती अंदाजा है कि आरोपी ने सरकार को 70500 रुपए के राजस्व को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि आरोपी के ग्राहक कौन लोग हैं और क्या एक्सचेंज का इस्तेमाल आतंकी या अवैध गतिविधियों के लिए तो नहीं हुआ है।

Created On :   17 Feb 2023 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story