स्वाइन फ्लू से एक मृत्यु, विश्लेषण समिति की बैठक में मुहर
डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्वाइन फ्लू मृत्यु विश्लेषण समिति की बैठक में एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मृत्यु पर मुहर लगाई गई। मनपा स्वास्थ्य अधिकारी कक्ष में समिति की बैठक हुई। बैठक में शहर के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती हुए संदिग्ध स्वाइन फ्लू मरीजों का जायजा लिया गया। 1 जनवरी से 23 जनवरी तक 6 संक्रमित मरीज पाए जाने की जानकारी दी गई। उनमें से एक की मृत्यु हो गई। मृतक की उम्र 72 वर्ष बताई गई है। अन्य पांच संक्रमित स्वाइन फ्लू मुक्त हो चुके हैं। बैठक में समिति अध्यक्ष मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, सदस्य मेयो अस्पताल के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रवीण सलामे, सूक्ष्म जीवशास्त्र विभाग के डॉ. रवींद्र खड़से, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. मिलिंद सूर्यवंशी, डागा अस्पताल की स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. माधुरी थोरात, मनपा स्वाइन फ्लू कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. गाेवर्धन नवखरे आदि उपस्थित थे।
Created On :   28 Jan 2023 6:20 PM IST