- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- one died and two injured in the collision of tanker and bike
दैनिक भास्कर हिंदी: टैंकर की दुपहिया को टक्कर, एक की मौत, दो घायल

डिजिटल डेस्क, आर्णी(यवतमाल)। सुकली ग्राम के पास एक टैंकर ने दुपहिया वाहन को जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को फौरन यवतमाल के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है, जहां उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रथमोपचार कर रेफर किया यवतमाल
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर कलगांव (म) निवासी सतीश उर्फ सत्यजीत नागोराव डांगे अपने मित्र माधव वारंगे(30), माधव शंकर जेवलेवाड (25) कलगांव निवासी के साथ मोटर साइकिल क्रं MH-29-AJ-4015 से आर्णी की ओर आ रहे थे, तभी सुकली ग्राम के पास लोणबेहळ की ओर जा रहे टैंकर क्रं MH-29-T-1224 के चालक तेज रफ्तार से अपना वाहन लापरवाही से चला रहा था। उसी समय सामने से आ रही दुपहिया को उसने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इसमें दुपहिया पर सवार सतीश नागोराव डांगे(30)की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके दोनों साथी माधव वारंगे, जेवलेवाड गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें लोणबेहल तथा सुकली के नागरिकों ने मदद कर आर्णी के ग्रामीण अस्पताल लाकर प्रथमोपचार कर यवतमाल जिला अस्पताल रेफर किया गया।
गांव के लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना का पता चलते ही लोणबेहल बिट के जमादार बाबाराव पवार, अरूण पवार आदि घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल से शव को आर्णी लाया गया। मृतक के भाई कैलाश नागोराव डांगे ने आर्णी थाने मे शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि कलगांव से ये तीन लोग किसी काम से आर्णी गए थे आर्णी ले लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। इस मार्ग पर आए दिन हादसों की मुख्य वजह तेज गति से वाहन चलाना बताया जाता है। लावरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चलाने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विवाह समारोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: पांच वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं से 2736 लोगों की गई जान, आरटीई से मिली जानकारी
दैनिक भास्कर हिंदी: रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली से टकराई बाइक, आस्तपाल ले जो समय दो की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर समेत 4 यात्रियों की मौत , 5 की हालत गंभीर