टैंकर की दुपहिया को टक्कर, एक की मौत, दो घायल

one died and two injured in the collision of tanker and bike
टैंकर की दुपहिया को टक्कर, एक की मौत, दो घायल
टैंकर की दुपहिया को टक्कर, एक की मौत, दो घायल

डिजिटल डेस्क, आर्णी(यवतमाल)। सुकली ग्राम के पास एक टैंकर ने दुपहिया वाहन को जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।  घायलों को फौरन यवतमाल के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है, जहां उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रथमोपचार कर रेफर किया यवतमाल
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर कलगांव (म) निवासी सतीश उर्फ सत्यजीत नागोराव डांगे अपने मित्र माधव वारंगे(30), माधव शंकर जेवलेवाड (25) कलगांव निवासी के साथ मोटर साइकिल क्रं MH-29-AJ-4015 से आर्णी की ओर आ रहे थे, तभी सुकली ग्राम के पास लोणबेहळ की ओर जा रहे टैंकर क्रं  MH-29-T-1224 के चालक तेज रफ्तार से अपना वाहन लापरवाही से चला रहा था। उसी समय सामने से आ रही दुपहिया को उसने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इसमें दुपहिया पर सवार सतीश नागोराव डांगे(30)की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके दोनों साथी माधव वारंगे, जेवलेवाड गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें लोणबेहल तथा सुकली के नागरिकों ने मदद कर आर्णी के ग्रामीण अस्पताल लाकर प्रथमोपचार कर यवतमाल जिला अस्पताल रेफर किया गया।

गांव के लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना का पता चलते ही लोणबेहल बिट के जमादार बाबाराव पवार, अरूण पवार आदि घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल से शव को आर्णी लाया गया। मृतक के भाई कैलाश नागोराव डांगे ने आर्णी थाने मे शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।  बताया जाता है कि कलगांव से ये तीन लोग किसी काम से आर्णी गए थे आर्णी ले लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। इस मार्ग पर आए दिन हादसों की मुख्य वजह तेज गति से वाहन चलाना बताया जाता है। लावरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चलाने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। 

Created On :   14 March 2019 3:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story