मौसम की मार : एक फ्लाइट कैंसिल, दूसरी हुई डायवर्ट

one flight cancel, the other was divert due to Low visibility
मौसम की मार : एक फ्लाइट कैंसिल, दूसरी हुई डायवर्ट
मौसम की मार : एक फ्लाइट कैंसिल, दूसरी हुई डायवर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौसम की मार उड़ानों पर पड़ रही है। उत्तर भारत में जारी शीतलहर व आसमान में बादल छाए रहने से विमानों को उड़ने में दिक्कत हो रही है। कम विजिबिलीटी के कारण दिल्ली से नागपुर आनेवाला एक विमान कैंसिल कर दिया गया। मुंबई से रांची जानेवाला विमान डायवर्ट होकर नागपुर पहुंच गया। कम रोशनी के कारण 8 विमान देरी से नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे। गो एयर का सुबह 7.50 बजे नागपुर एयरपोर्ट पहुंचनेवाला जी-8-615 विमान दिल्ली से नागपुर आया ही नहीं। उत्तर भारत में जारी शीतलहर और धुंध के कारण विजिबिलीटी कम हो गई है। आसमान में कम विजिबिलीटी होने के कारण दिल्ली से विमान नागपुर के लिए उड़ान नहीं भर सका और इस विमान को रद्द करना पड़ा। गो एयर का दिल्ली से नागपुर आनेवाला यह विमान नागपुर से फिर दिल्ली जाता है। फ्लाइट कैंसिल होने से नागपुर से दिल्ली जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

इसी तरह इंडिगो का मुंबई से रांची जानेवाला विमान 6ई-6179 कम विजिबिलीटी के कारण नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। यह विमान रांची न जाते हुए सुबह 9.01 बजे नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। सुबह 10.23 बजे यह विमान रांची के लिए उड़ा। कम विजिबिलीटी के कारण 8 विमान देरी से नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे। देरी से पहुंचने के कारण यहां से उड़ान भरने में भी देरी हुई।
 

Created On :   24 Dec 2019 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story