- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एक ने लगा ली फांसी, दूसरी बहन की...
एक ने लगा ली फांसी, दूसरी बहन की नदी में डूबने से मौत

छिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सौंसर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपेठ में एक परिवार की दो युवतियों की सोमवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। पहली घटना में 20 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, वहीं दूसरी घटना में उसी के चाचा की पुत्री नदी में डूब गई। एक परिवार में घटित इन घटनाओं से गांव में मातम छा गया है। सूचना मिलने के बाद सौंसर थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू की है। दो मृतिका दो सगे भाइयों की पुत्रियां थी। इन घटनाओं को लेकर संदेहास्पद स्थिति बनी हुई है।
पहली घटना- घर में ही फांसी लगाकर दी जान-
सौंसर से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम रामपेठ निवासी सुरेंद्र बाघमारे की 20 वर्षीय पुत्री अर्चना बाघमारे ने सोमवार की सुबह अपने घर में ही फांसी लगा ली। युवती ने खुदकुशी क्यों की इस संबंध में अब तक कोई भी बात सामने नही आई है। पुलिस ने युवती का शव बरामद कर मर्ग जांच में लिया है। परिजनों के अनुसार खुदकुशी करने जैसी कोई भी बात नही हुई है फिर युवती ने खुदकुशी क्यों की इस बात को लेकर संदेह बना हुआ है।
दूसरी घटना- 3 घंटे बाद ही नदी में डूबकर चचेरी बहन की मौत-
रामपेठ में युवती के फांसी लगाकर खुदकुशी करने के महज तीन घंटे बाद उसकी चचेरी बहन अश्विनी पिता रंजीत बाघमारे उम्र 19 वर्ष की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतिका अपनी छोटी बहन के साथ शौंच करने के लिए नदी के किनारे गई थी। यहां हांथ-पैर धोते समय उसका पैर फिसला और नदी में गिरने से उसकी मौत हुई है। मृतिका अपने अन्य परिजनों के साथ सौंसर में रहती थी। लेकिन बहन की मौत के कारण गमी में वापस गांव आई थी। मृतिका का शव अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
इनका कहना है-
दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं। पहली घटना में युवती ने खुदकुशी की है वहीं दूसरी घटना प्रथम दृष्टया हादसा ही प्रतीत हो रही है। दोनों ही घटनाओं की जांच की जा रही है।
सियाराम सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी सौंसर
Created On :   2 March 2020 11:49 PM IST