खेत की मेड़ के विवाद में एक की हत्या

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा | खेत के मेड़ के विवाद में एक ने अपने पड़ोसी से मारपीट की। पिटाई के दरमियान भारी खून बहने से ६ जुलाई को इलाज के दौरान पीड़ित की मृत्यु हुई। दरमियान संतप्त हुए मृतक के रिश्तेदारों ने ७ जुलाई को मृतक का शव लेकर धाड़ पुलिस स्टेशन में ले जाकर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। इस दौरान वरिष्ठो के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या समेत एट्रासीटी का अपराध दर्ज किया है तथा एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। बता दे कि, धाड़ पुलिस स्टेशन अंतर्गत ग्राम जनुना में आरोपी अमोल शिवाजी पवार (२४) व मृतक दादाराव दगडू सरदार( ६०) की अतिक्रमित खेती है। दरमियान २९ जून २०२२ केो आरोपी अमोल व मृतक दादाराव में खेत के मेड़ को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में अमोल पवार ने मृतक दादाराव सरदार की बदन व पेट पर लाथ-मुक्को से प्रहार किए।
पश्चात मृतक ने स्वयं पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट से आरोपी अमोल पवार के खिलाफ प्रतिबंधात्क कारवाई की। दरमियान दादाराव सरदार के शरीर से अधिक मात्रा में खून बहने से उसकी हालत गंभीर हुई। इसी के चलते परिवार ने उसे औरंगाबाद स्थित शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया। इलाज के दौरान ६ जुलाई को दादाराव सरदार की मृत्यु हुई। इस मामले में आरोपी अमोल शिवाजी पवार व उसमी मां संगीता शिवाजी पवार( ४८) के खिलाफ पुलिस ने धारा ३०२, ३२३, २९४, ५०६, ३४ व एट्रासीटी कानून की धारा ३ (१) (आर)) ३ (१) (एस), ३ (२ (व्हीअ) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी अमोल पवार को हिरासत में लिया। मामले की अधिक जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम कर रहे है।
Created On :   10 July 2022 5:20 PM IST