ट्राला-मोटर साईकिल में भिडंत में एक की मौत

By - Bhaskar Hindi |15 July 2022 1:28 PM IST
पन्ना ट्राला-मोटर साईकिल में भिडंत में एक की मौत
डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले के देवेन्द्रनगर थाना अन्तर्गत बडवारा मोड के पास मोटर साईकिल तथा ट्राला में आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें मोटर साईकिल चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ककरहटी निवासी कन्छेदी साहू उम्र 35 वर्ष सतना से वापिस ककरहटी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-35-एमके-7792 से आ रहा था। उसी दौरान पन्ना की ओर से सतना जा रहे ट्राला एचआर-38-एक्स-7934 से टकरा गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया तथा घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी देवेन्द्रनगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहंचकर मृतक के शव का पंचनामा करवाकर शव को पीएम के लिए देवेन्द्रनगर स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया। जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Created On :   15 July 2022 6:58 PM IST
Next Story