जिले में मिला एक नया संक्रमित

One new infected found in Washim district
जिले में मिला एक नया संक्रमित
वाशिम जिले में मिला एक नया संक्रमित

डिजिटल डेस्क, वाशिम | जिले में सोमवार को एक और नया कोरोना संक्रमित पाया गया । जिला सामान्य चिकित्सालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में पाया गया एकमात्र मरीज मालेगाव शहर में मिला । सूत्रों ने बताया की अब तक 47784 पाॅजिटिव मिल चुके है तो 47129 स्वस्थ होकर घर भी लौट गए । इसी प्रकार 641 बाधितों की मृत्यु हो गई तो जिले के कोविड चिकित्सालय में 11 संक्रमितों पर उपचार चल रहा है ।

नदी में से रेत की चोरी, ट्रैक्टर पकड़ा

डिजिटल डेस्क, मूर्तिजापुर तहसील के माना परिसर में से नदी पात्र से रेत की ढुलाई बड़ी तादाद में हो रही है। इसी तरह से नदी पात्र में से रेत की चोरी कर ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर को राजस्व विभाग ने पकड़ा है। प्राप्त जानकारी अनुसार माना परिसर के रोहणा स्थित उमा नदी पात्र में रेत की चोरी होने की जानकारी मिलने पर पटवारी ने रात 11 बजे कार्रवाई के लिए जाल बिछाया।

इस दौरान रेत की ढुलाई करने वाला ट्रैक्टर पटवारी ने रंगेहाथ पकड़ लिया। चालक के पास कोई परवाना न होने से एक ब्रास रेत समेत ट्रैक्टर जब्त कर माना पुलिस थाने में जमा किया है। आगे की कार्रवाई के लिए इस मामले को तहसीलदार से सौंप दिया गया है।

Created On :   14 Feb 2023 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story