- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पहले दिन एक, दूसरे दिन तीन नामांकन...
पहले दिन एक, दूसरे दिन तीन नामांकन भरे
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिला परिषद की 10 एवं पंचायत समितियों की 20 सीटों के लिए नामांकन भरने के दूसरे दिन जिले में 30 दिसंबर को केवल 3 नामांकन पत्र भरे गए। जिनमें अर्जुनी मोरगांव तहसील में जिला परिषद के लिए 2 एवं तिरोड़ा तहसील में 1 नामांकन भरा गया। पंचायत समिति की 20 सीटों के लिए आज दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं भरे गए। उपजिलाधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार जिले में अब तक जिला परिषद सीटों के लिए कुल मिलाकर 4 नामांकन भरे गए हंै। राजनीतिक दलों द्वारा अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा नहीं किए जाने के कारण नामांकन पत्र भरने की गति धीमी चल रही है। उम्मीदवारों के नामोें की घोषणा हाेने के साथ ही नामांकन पत्र भरने में तेजी आने की संभावना है। गोंदिया जिप की 10 एवं पंचायत समितियों की 20 सीटों के चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू हो गई है। उपजिलाधिकारी गोंदिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन के पहले दिन अर्जुनी मोरगांव तहसील में जिप के लिए केवल एक नामांकन पत्र भरा गया है। जबकि पंचायत समितियों के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए गए।
गौरतलब है कि आगामी 18 जनवरी को गोंदिया जिला परिषद की 10 एवं इसके अंतर्गत आने वाली 8 पंचायत समितियों की 20 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। जिसमें आमगांव तहसील में जिला परिषद की 2 एवं पंचायत समितियों की 2, गोंिदया तहसील में पंचायत समिति की 7, सालेकसा तहसील में पंचायत समिति की 1, गोरेगांव तहसील में जिला परिषद की 1 तथा पंचायत समिति की 3, तिरोड़ा तहसील में जिला परिषद की 1 तथा पंचायत समिति की 3, सड़क अर्जुनी तहसील में जिला परिषद की 1 तथा पंचायत समिति की 2 एवं अर्जुनी मोरगांव तहसील में जिला परिषद की 5 तथा पंचायत समिति की 2 सीटों पर आगामी 18 जनवरी को चुनाव कराए जाएंगे। जिसके लिए 29 दिसंबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन केवल जिला परिषद की एक सीट के लिए एक नामांकन भरा गया है। जैसे-जैसे नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि नजदीक आएगी। वैसे-वैसे नामांकन भरने की प्रक्रिया में भी तेजी आने की संभावना है। प्रमुख राजनितिक दलों द्वारा उपरोक्त सीटों के लिए अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। जिसके कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाने की बात कहीं जा रही है।
Created On :   31 Dec 2021 6:44 PM IST