चाइनीज मांझे से गई एक शख्स की जान, 10 फरवरी तक नॉयलान धागे पर रोक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाबंदी के बावजूद चाइनीज मांझे के चलते एक और व्यक्ति की जान चली गई है। मामले ठाणे जिले के भिवंडी इलाके का है। यहां दुपहिया चला रहे संजय हजारे नाम के 47 वर्षीय व्यक्ति की मांझे से गला कटने और उसके बाद हुए हादसे के चलते मौत हो गई है। हजारे मकर संक्रांति की रात अपना काम खत्म कर भिवंडी से ठाणे जिले के ही उल्हासनगर में स्थित अपने घर जाने के लिए निकले थे। इस बीच मुंबई पुलिस ने आगामी 10 फरवरी तक नॉयलान माझे के इस्तेमाल-बिक्री पर रोक लगा दी है।
इसी दौरान स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे फ्लाइओवर से गुजरने के दौरान उनके गले में कटी पतंग का मांझा फंस गया जिससे उनके गले में गहरी चोट आई और वे दुपहिया समेत गिर पड़े। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि मुंबई और ठाणे पुलिस ने नायलॉन के मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी लगा रखी है इसके बावजूद बाजार में इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है।
Created On :   16 Jan 2023 9:20 PM IST