कार-बाईक दुर्घटना में एक गंभीर

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। कारंजा-मूर्तिजापुर मार्ग पर ग्राम काकडशिवनी मोड़ पर बिजली उपकेंद्र के समीप तेज़ रफ्तार कार द्वारा बाइक को ज़ोरदार टक्कर मारने से दुपहिया चालक गंभीर रुप से घायल हो गया । यह दुर्घटना शनिवार 30 जुलाई को दोहपर 3 बजे के आसपास घटी । प्राप्त जानकारी की अनुसार अकोला जिले के ग्राम दालम्बी निवासी तथा फिलहाल कारंजा-मानोरा मार्ग पर झुग्गियों में रहकर भविष्यवाणी का व्यवसाय करनेवाले 30 वर्षीय धनराज उत्तम सनीसे अपने बाइक पर सवार होकर कारंजा की ओर आ रहा था की इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने दुपहिया को ज़ोरदार टक्कर मार दी । इस हादसे में धनराज गंभीर रुप से घायल हो गया । घटना की जानकारी कुछ राहगीरों ने सर्वधर्म आपातकालिन पथक प्रमुख श्याम सवाई को दी । सूचना मिलते ही सवाई और एम्बुलेन्स वाहक अरविंद राठोड मौके पर पहुंचे और घायल को कारंजा उपजिला अस्पताल में भरती किया । लेकिन युवक की हालत गंभीर होने से उसे आगे के उपचार हेतु अकोला के सर्वोपचार अस्पताल भेजा गया । समाचार लिखे जाने तक कारंजा पुलिस द्वारा कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु थी ।
Created On :   31 July 2022 7:27 PM IST