अब नागपुर के दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में “ऑनलाइन कलाकार रजिस्ट्रेशन”

Online artist registration in Nagpur South Central Cultural Center
अब नागपुर के दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में “ऑनलाइन कलाकार रजिस्ट्रेशन”
अब नागपुर के दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में “ऑनलाइन कलाकार रजिस्ट्रेशन”

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्षेत्र के कलाकारों के लिए गुड न्यूज हैं। अब उनका नाम बकायदा रजिस्ट्रड होगा। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा “ऑनलाइन कलाकार पंजीकरण” योजना के माध्यम से कलाकारों की संगणना की जा रही है, ताकि यह ज्ञात हो सके की भारत वर्ष में कलाकारों की अनुमानित संख्या कितनी है। इससे देश ही नहीं, बाहरी देशों में भी इस संबंध में जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही कलाकारों का पंजीकरण होने से भारत की संस्कृति में कलाकारों की कला जैसे – शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र, लोककला, लोकनृत्य शैली, शास्त्रीय नृत्य शैली, चित्रकला शैली एवं गायन की लोक पारंपरिक कला की विभिन्न शैलियों का महत्व व अन्य संबंधित जानकारी भी संकलित हो सकेगी। इसलिए पूरे भारत वर्ष में अनेकों शासकीय, अशासकीय संस्थाओं द्वारा उनका संकलन किया जा रहा है, जो देश के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। यह आने वाले समय में देश के लिए गौरवमय उपलब्धि होगी। केन्द्र के इस निर्णय से जहां कलाकारों का उत्साह बढ़ेगा वहीं आने वाले समय में उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा।

केन्द्र की वेबसाइट पर जाकर करा सकते है रजिस्ट्रेशन
केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केंद्र द्वारा ऑनलाइन कलाकार रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसमें केंद्र की वेबसाइट पर जाकर बड़ी ही आसानी से यथाशीघ्र अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए क्षेत्र का कोई भी कलाकार रजिस्ट्रेशन करा सकता है।  इसके लिए sczcc.gov.in इस साइट पर लॉगिन कर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) पर क्लिक करना है। या फिर https://sczcc.gov.in/index.php?option=artistregisterlang=Eng इस लिंक पर सीधे आप आवेदन भी भर सकते है। पंजीकरण फ्री रखा गया है। इसमें किसी प्रकार के दस्तावेज या फिर अन्य डाक्यूमेंट जमा करने की आवश्यकता नहीं है। केवल आवेदन पत्र से ही रजिस्ट्रेशन होगा। संस्था ने क्षेत्र के कलाकारों से शीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान किया है। साथ ही केंद्र परिसर के कार्यालय में भी कलाकार रजिस्ट्रेशन का आवेदन ले सकते हैं। यहां आवेदन उपलब्ध है। 

Created On :   25 May 2019 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story