नौकरी खोज रही शिक्षिका से प्रशिक्षण के नाम पर धोखाधड़ी

Online fraud in the name of training from a teacher looking for a job
नौकरी खोज रही शिक्षिका से प्रशिक्षण के नाम पर धोखाधड़ी
ऑनलाइन ठगी नौकरी खोज रही शिक्षिका से प्रशिक्षण के नाम पर धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के दौरान नौकरी गंवाने वाली एक 38 वर्षीय शिक्षिका को ऑनलाइन नौकरी खोजने की कोशिश मंहगी पड़ गई है। महिला ने  इस कोशिश में ऑनलाइन ठगों के हाथों 82 हजार रुपए से ज्यादा गंवा दिए। नौकरी के लिए प्रशिक्षण देने के नाम पर महिला से पैसों की मांग जारी रही तो उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत बोरिवली पुलिस से की। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसने नौकरी डॉट काम वेबसाइट पर अपना रिज्यूमे डाला था। इससे पहले भी वह इसके जरिए नौकरी पा चुकी थी इसलिए अपना प्रोफाइल लगातार अपडेट करती रहती थी। 30 सितंबर को उसे अपना नाम मनीषा बताने वाली एक महिला ने फोन किया और दावा किया कि उसे ऑनलाइन शिक्षा देने वाले ऐप बायजूज में नौकरी मिल सकती है। अगर वह इसके लिए इच्छुक है तो नौकरी पक्की करने के लिए ऑनलाइन 1900 रुपए भरने पड़ेंगे।

महिला ने बताया कि भुगतान से जुड़ी जानकारी देने के लिए करन मेहरा नाम के एक व्यक्ति का फोन आएगा। बाद में अपना नाम करन मेहता बताने वाले एक व्यक्ति ने महिला को फोन किया और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी देकर उसमें पैसे ट्रांसफर करने को कहा। उसने कहा कि पैसे भरने के बाद एक दिन में चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आरोपी ने प्रशिक्षण, कागजात की जांच और दूसरे बहानों से 82 हजार 629 रुपए खाते में ट्रांसफर करा लिए। आरोपियों ने महिला से और पैसे ठगने की कोशिश की और अपना नाम मोहित बताने वाले एक और व्यक्ति ने महिला को फोन किया और कहा कि महिला को कुछ और फीस के लिए 28 हजार 629 रुपए ट्रांसफर करने होंगे। महिला को इसके बाद ठगी का एहसास हो गया और उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। ठगी के लिए इस्तेमाल खाते को फ्रीज करने के लिए बैंक अधिकारियों से संपर्क किया गया है। मामले की छानबीन जारी है। 

Created On :   7 Sept 2021 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story