ऑनलाइन लॉटरी- गड्डीगोदाम में पुलिस का छापा

डिजिटल डेस्क, नागपुर | गड्डीगोदाम में बुधवार को गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गड्डीगोदाम, सदर में एक व्यक्ति डायमंड कैसिनो ऑनलाइन लॉटरी के नंबर पर आंकड़े लगाकर लोगों से पैसे लेकर खायवाली कर रहा है। सदर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी ने नए सहयोगियों के साथ छापा मारकर आरोपी रजा उर्फ शोबी परवेज मोहम्मद जाबिर (26 वर्ष) टीपू सुलतान चौक, फिटनेस पावर जिम के पास यशोधरा नगर निवासी को धर दबोचा। यह आरोपी गड्डीगोदाम चौक, अन्नपूर्णा माता मंदिर के पास अपनी दुकान में डायमंड कैसिनो ऑनलाइन लॉटरी के आंकड़े पर खायवाली कर रहा था। आरोपी, ग्राहकों से पैसे लेने के बाद उन्हें प्रिंटेड चिट्टियां दे रहा था। इसके बदले में उनसे पैसे ले रहा था। ऑनलाइन लॉटरी के उपयोग में आने वाले दो कम्प्यूटर, दो प्रिंटर, एक टिकट स्कैनर, 08 पावर केबल, एक आयफोन मोबाइल, डायमंड कैसिनो कंपनी के चार पेपर रोल, डायमंड कैसिनो प्रिंटेड आंकडे की 5 चिट्ठी, 3440 नकदी सहित 86,140 रुपए का माल जब्त किया। मुंबई जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। सदर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, उपनिरीक्षक कुणाल धुरट, हवालदार रवींद्र लाड, नायब सिपाही आशीष बहाल, सतीश गोहत्रे ,सचिन कावले आदि ने कार्रवाई में सहयोग किया।
Created On :   5 Jan 2023 7:46 PM IST