- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- कपास बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीयन...
कपास बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरु, केंद्र पर नजर आई लंबी कतारें
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। कपास बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरु हो गई। कृषी उपज मंडी की ओर से टीएमसी यार्ड में पंजीयन कार्य शुरु किया गया। इस दौरान किसानों की लंबी कतारें दिखाईं दी। 300 किसानो का शाम तक पंजीयन हो चुका था। इस साल 28100 हेक्टेयर क्षेत्र में कपास की बुवाई हुई है। अच्छी वर्षा होने से कपास की फसल अच्छी रहने का अनुमान लगाया गया। पिछले साल पणन महासंघ एवं सीसीआई को जून तक कपास खरीदी करनी पड़ी थी। जिसे देखते हुए इस साल महासंघ एवं सीसीआई ने कपास बिक्री पंजीयन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरु कर दी।
इस वर्ष केंद्र सरकार ने कपास दामों में वृद्धी की। जिससे लंबे धागे के कपास को 5825 रुपए मीडियम 5725 एंव 5515 रुपए प्रती क्विंटल दाम दे रहे हैं। इसलिए प्रक्रिया शुरू हो ही पंजीयन केंद्र पर किसानों की भीड़ दिखाई दी। पिछले साल किसानो के नाम पर व्यापारियों ने कपास बेच दिया था। प्रकरण सामने आने के बाद किसानों ने नाराजगी जताई थी। इस बार ऐसा न हो इसके लिए किसानो को ग्रीनकार्ड दिया जा रहा है। जिससे किसान तुरंत कपास बिक्री कर सकेंगे।
किसानो को पंजीयन के लिए 7/12 और बैंक खाते की कॉपी लगानी जरूरी है। इस दौरान टीएमसी यार्ड में कृषी उपज मंडी के संचालक किसानों की सहायता में जुटे दिखे।
Created On :   7 Oct 2020 5:04 PM IST