गाेंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का परिचालन रद्द

Operation of Gondia-Barauni-Gondia Express canceled
गाेंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
रेलवे गाेंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का परिचालन रद्द

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के अमलाई-बुढार सेक्सन में तीसरी रेल लाइन के विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। यह कार्य 7 से 20 जुलाई के दौरान 14 दिन तक किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होने से गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी। लेकिन इस कार्य के चलते अनेक ट्रेनों का परिचालन रद्द एवं प्रभावित होगा। इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस गाड़ी का परिचालन भी कुछ दिन के लिए रद्द रहेगा। बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 7 एवं 20 जुलाई को तथा गोंदिया से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 8 एवं 21 जुलाई को 2022 को रद्द रहेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होनेवाली असुविधा के लिए खेद जताया है। यह जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा दी गई है।

पुरी-साईंनगर शिर्डी-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट फिर होगी शुरू 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 20857/20858 पुरी-साईंनगर शिर्डी-पुरी साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस की सुविधा फिर से शुरू की जा रही है। गाड़ी संख्या 20857 पुरी-साईंनगर शिर्डी साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन पुरी से हर शुक्रवार को 15 जुलाई से तथा विपरीत दिशा से भी गाड़ी संख्या 20858 साईंनगर शिर्डी-पुरी साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन हर रविवार को 17 जुलाई से फिर से चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 20857 पुरी-साईंनगर शिर्डी साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस गोंदिया से होकर ही चलती है। जिसका लाभ स्थानीय यात्रियों को भी मिलेगा।


 

 

 

Created On :   6 July 2022 1:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story