आरयूबी के निर्माण से अनेक ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

Operation of many trains will be affected due to construction of RUB
आरयूबी के निर्माण से अनेक ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित
गोंदिया आरयूबी के निर्माण से अनेक ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यांे को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संदर्भ में दपूमरे अंतर्गत रायपुर-उरकुरा खंड पर आरयूबी निर्माणकार्य 9 फरवरी की रात 9 बजे से 10 फरवरी की सुबह 4.50 बजे तक किया जाएगा। जिससे नागपुर मंडल से गुजरने वाली अनेक ट्रेनांे का परिचालन प्रभावित होगा। दपूमरे नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12860 गीतांजली एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा-शिर्डी साईंनगर एक्सप्रेस हावड़ा से 4 घंटे देरी से रवाना होगी। उसी प्रकार शालीमार से छूटने वाली गाड़ी संख्या 18030 शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस शालीमार से 2 घंटा देरी से रवाना होगी। 10 फरवरी को रायगढ़ से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रायगढ़ से 1 घंटा देरी से रवाना होगी। 9 फरवरी को निजामुद्दीन से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-िवशाखापटनम एक्सप्रेस निजामुद्दीन से 2 घंटा देरी से रवाना होगी। उसी प्रकार मुुंबई से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12859 गीतांजली एक्सप्रेस मुंबई से 6 घंटे देरी से रवाना होगी। 9 फरवरी को अहमदाबाद से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस अहमदाबाद से 6 घंटा देरी से रवाना होगी। 

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी यह ट्रेनें

9 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15232 गांेदिया-बरौनी एक्सप्रेस गांेदिया, रायपुर, उस्लापुर, कटनी मार्ग की बजाय नैनपुर, जबलपुर, कटनी मार्ग से चलेंगी। उसी प्रकार टाटानगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर उरकुरा, सरोनी होते हुए उरकुरा स्टेशन पर 2 मिनट रुककर चलेगी। 9 फरवरी को गेवरा रोड बिलासपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर उरकुरा-सरोनी होते हुए उरकुरा स्टेशन पर 2 मिनट रुककर चलेंगी। उसी प्रकार इतवारी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर उरकुरा-सरोनी होते हुए उरकुरा स्टेशन पर 2 मिनट रुककर चलेगी। 10 फरवरी को इतवारी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटा एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर उरकुरा-सरोनी होते हुए उरकुरा स्टेशन पर 2 मिनट रुककर चलेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियांे से सहयोग का आह्वान किया है। 

 

Created On :   8 Feb 2023 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story