‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार

Operation Screws strikes against cricket bookies
‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार
जबलपुर ‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों  को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल  एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डे एवं थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हनी के नेतृत्व में थाना हनुमानताल, थाना माढ़ोताल तथा  क्राईम ब्रांच की  टीम  द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 2 सटोरियों एवं क्रिकेट का सट्टा खेलते हुये 1 सटोरिए  को रंगे हाथ पकडा गया है।  

थाना माढ़ोताल में दिनांक 13-4-23 की रात्रि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रीन सिटी में एक व्यक्ति कार में घूम घूम कर आईपीएल सट्टा खिलवा रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल  की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्रीनसिटी रोड में स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सी.के. 1938 के अंदर बैठे 2 व्यक्ति पुलिस केा देखकर कार लेकर भागने लगे जिनका पीछा कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विक्रांत उर्फ राजू बुंदेला उम्र 52 वर्ष निवासी ग्रीनसिटी माढोताल तथा कार चालक ने नितिन ठाकुर उम्र 41 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर गोहलपुर बताया, जिन्हें सूचना से अवगत कराते पूछताछ करने पर पंजाब किंग्स एवं गुजरात टाईटन्स के बीच चल रहे 20-20 आईपीएल मैच पर राकेश निवासी पिपरिया होशंगाबाद से लाईन लेकर सट्टा खिलवाना स्वीकार किए , सटोरिए  विक्रांत उर्फ राजू बुंदेला के कब्जे से 24 हजार 500 रूपये नगद, विभिन्न कम्पनियों के 6 मोबाइल, 1 कापी का पेज जिसमें लाखों का लगाई- खाई बाजी का हिसाब लिखा है एवं स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीके 1938 तथा आरोपी नितिन ठाकुर के कब्जे स 3500 रूपये, एमआई कम्पनी का मोबाइल, जप्त करते हुये आरोपी विक्रांत उर्फ राजू बुंदेला, नितिन ठाकुर एवं राकेश निवासी पिपरिया होशंगाबाद के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों केा आनलाईन मोबाइल माध्यम के से आईपीएल सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डे के नेतृत्व में उप निरीक्षक नेतराम चौधरी , राजेन्द्र अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक सुदीप तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र सिंह कंसाना, आरक्षक मोहित उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
 
थाना हनुमानताल में दिनांक 13-4-23 की देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शिवा नाम का व्यक्ति अनवरगंज मैदान में अपने मोबाइल मे ऑनलाईन सट्टा डाउनलोड कर आईपीएल मैच में हारजीत का दाव लगाकर आनलाईन सट्टा खेल रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवा सोनकर उम्र 24 वर्ष निवासी प्रेमसागर वंशकार मोहल्ला हनुमानताल बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये   हाथ में लिये हुये मोबाइल को चैक करने पर मोबाइल मे स्काय-1 एप खुला मिला जिसके माध्यम से आईपीएल में क्रिकेट सट्टा खेल चालू था हारजीत का आनलाईन दाव लगाना पाया गया।

जिससे स्काय-1 एप कि यूजर आईडी एवं पासवर्ड पूछा जो स्काय-1एप की यूजर आईडी एवं पासवर्ड बताया तथा आनलाईन सट्टा लगाना बताते हुये  बताया कि  उसे स्काय-1 एप के बारे में बलराम कछवाहा द्वारा बताया गया है  बलराम कछवाहा द्वारा स्काय-1 एप की यूजर आईडी एवं पासवर्ड भी दिया जाना बताया, बलराम द्वारा कहा गया कि  उक्त एप मे आनलाईन रिचार्ज करके यूजर आईडी बैलेंस डाला जाता है और उसी बैलेंस से दाव लगाया जाता है नगद लेन देन नहीं होना बताया, यदि रिचार्ज कराना है तो मोबाइल में वाईस मैसेज से रिचार्ज कराने के लिये एक अकाउण्ट नम्बर देना तथा किसी भी यूपीआई में पैसे सेंड करने पर रिचार्ज हो जाना बताया, बलराम कछवाहा द्वारा उक्त एप का उपयोग करने के लिये 500 रूपये प्रतिदिन का खर्चा देना बताया तथा सट्टा के लगभग 1500 रूपये बलराम के पास में होना बताया, आरोपी शिवा सोनकर के कब्जे से एक रेडमी नोट 5 प्रो कम्पनी का मोबाइल जप्त करते हुये आरोपी शिवा सोनकर एवं बलराम कछवाहा के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी बलराम कछवाहा की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा एप के माध्यम से आनलाईन सट्टा खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेन्द्र विष्ट, अजय डबराल, सुधीर ठाकुर, गौरव तिवारी, आरक्षक ब्रजेश त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।
 

Created On :   14 April 2023 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story