विपक्ष की चेतावनी- कदम के खिलाफ न हुई कार्रवाई, तो नहीं चलने देंगे सदन, राज्यभर में फूंके पुतले

Opposition warns for action will taken against Kadam
विपक्ष की चेतावनी- कदम के खिलाफ न हुई कार्रवाई, तो नहीं चलने देंगे सदन, राज्यभर में फूंके पुतले
विपक्ष की चेतावनी- कदम के खिलाफ न हुई कार्रवाई, तो नहीं चलने देंगे सदन, राज्यभर में फूंके पुतले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण पाटील ने सरकार को चेताया है कि विवादित बयान देने वाले भाजपा विधायक राम कदम के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो विधानसभा के आगामी अधिवेशन के दौरान सदन नहीं चलने देंगे। बुधवार को विखेपाटील ने कहा कि भाजपा विधायक कदम ने माताओं-बहनों का अपमान किया है। यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो विधानसभा का आगानी अधिवेशन नहीं चलने दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के संघर्ष यात्रा के दौरान इंदापुर में विखेपाटील ने भाजपा और विधायक कदम पर जमकर हमला बोला। कहा कि कांग्रेस पार्टी ने फैसला लिया है कि राम कदम पर कार्रवाई न होने पर सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री ‘बेटी बचाओ’ का नारा दे रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके विधायक ‘बेटी भगाओ’ की घोषणा कर रहे।

बयान पर बवाल बढ़ा, राज्यभर मे फूंके गए पुतले

भाजपा विधायक राम कदम के विवादित बयान को आक्रामक राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह कदम के पुतले जलाए और विधायक के घर के सामने महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। विपक्ष समेत शिवसेना ने इसे मुद्दा बना लिया है। कदम के बहाने सभी दलों के नेता भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। इसलिए सत्ताधारी दल भाजपा पर कदम के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। बुधवार को मुंबई, पुणे, सातारा सहित राज्य के कई जिलों में लोगों ने आंदोलन किया।

किसी भी दल से कदम को न मिले उम्मीदवारी: उद्धव ठाकरे 

शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि कदम को आगामी चुनावों में किसी दल को उम्मीदवारी नहीं देनी चाहिए। विधायक कदम के खिलाफ भाजपा को कार्रवाई करनी चाहिए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस साहस के साथ कदम के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। सातारा में राष्ट्रवादी कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ के साथ पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के शिक्षा व सांस्कृतिक कार्य मंत्री विनोद तावडे का घेराव किया। वाघ ने तावडे से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कदम के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार गृह विभाग के पास है। इसलिए मैं मुख्यमंत्री तक आप लोगों की भावनाओं को पहुंचाऊंगा। दूसरी ओर कदम के बयान को लेकर भाजपा के नेताओं और मंत्रियों ने चुप्पी साध ली है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने कहा कि मैंने कदम के भाषण की सीडी मंगाई है। मेरी उनसे चर्चा भी हुई है। इस सीडी को देखने के बाद उचित फैसला किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को दिन भर कदम के विधानसभा क्षेत्र घाटकोपर, वरली सहित अन्य इलाकों में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना और मनसे कि महिला कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। मनसे ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास और घाटकोपर में होर्डिंग लगा कर राम कदम पर निशाना साधा है। हालांकि बाद में पुलिस ने ये होर्डिंग हटा दिए। प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव सुमन अग्रवाल ने कदम के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

राम कदम ने मांगी माफी  

इस बीच भाजपा विधायक राम कदम ने ट्विट कर अपने बयान पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि ‘किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं था। मेरे विरोधियों ने भ्रम फैलाने की कोशिश की है। जिस समय मैंने यह बात कही उस वक्त वहां मीडिया के लोग भी मौजूद थे लेकिन किसी ने मेरी बात पर आपत्ति नहीं जताई थी। क्योंकि उन्होंने मेरा पूरा भाषण सूना था।’ बाद में उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मेरी बात को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया पर उस पर किसी तरह की सफाई न देते हुए मैं महाराष्ट्र की सभी माताओं-बहनों का सम्मान करते हुए माफी मांगता हूं।  
 

Created On :   5 Sept 2018 9:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story