- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ऑरेंज सिटी क्रॉफ्ट मेला: महाराष्ट्र...
ऑरेंज सिटी क्रॉफ्ट मेला: महाराष्ट्र की परंपरा के दर्शन, रंगारंग रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में 27वें ऑरेंज सिटी क्रॉफ्ट मेले के तीसरे दिन राजमाता जिजाऊ एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में उनका अभिवादन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इस वर्ष प्रवेश द्वार एवं मंच सजावट महाराष्ट्र के किलों पर आधारित है।
लोकनृत्य का लोगों ने लिया आनंद
मेले में नगरवासियों ने लोक नृत्यों का आनंद लिया। राजस्थान के लोक गायक मांगनीहार, आंध्र प्रदेश के लोक नृत्य वीरनाट्यम, ओजिशा का रणप्पा नृत्य, अरुणाचल प्रदेश का रिकमपाड़ा, मध्य प्रदेश का बधाई लोक नृत्य, जम्मू-कश्मीर का पहाड़ी नृत्य एवं असम के भोरताल, महाराष्ट्र के सोंगी मुखौटे की रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुलकर्णी ने किया। मेले में बहुरूपियों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। उनके साथ लोग सेल्फी लेते नजर आए। मेला 19 जनवरी तक चलेगा। मेला दोपहर 2 से रात 9 बजे तक है।
रेखा देशमुख ने जीता मनपा का सिल्वर जुबली चैलेंज ट्रॉफी
नागपुर गार्डन क्लब की ओर से आयोजित 111वें फ्लावर शो, 43वें कैक्टस और सक्युलेंट शो और 35वें डेहलिया और ग्लैडिलोई शो में रेखा देशमुख ने सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतकर मनपा का सिल्वर जुबली चैलेंज ट्रॉफी अपने नाम किया। शो का आयोजन गार्डन क्लब की पूर्व अध्यक्ष लीलाताई सुबेदार की स्मृति में कुसुमताई वानखेड़े सभागृह में किया गया था। शो का उद्घाटन महापौर संदीप जोशी ने किया।
सौ प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
शो में कुल 100 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। अन्य विजेताओं में रेखा देशमुख ने लक्ष्मीदेवी चिटणवीस चैलेंज ट्रॉफी, सेंट्रल बुक स्टॉल चैलेंज ट्रॉफी अपने नाम किया। सोनल दुड्लवार को प्रमोद कुंटे मेमाेरियल ट्रॉफी, मंगेश थावरे को खादिजा मेमोरियल ट्राॅफी, नेशनल अकेडमी ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन को आइएफए मेंटेनेंस कमांड ट्रॉफी, प्रशांत तेंलग को वाईबी मनग्रुलकर ट्रॉफी शामिल हैं। इसके साथ ही विजेताओं में मंसूरा हसन, राज भवन, आत्या केवटे, अनुराधा रैना, अशोक पाठक, गूंजन खंडेलवाल शामिल हैं। सभी विजेताओं को 19 जनवरी को नागपुर क्लब में पुरस्कृत किया जाएगा।
Created On :   13 Jan 2020 4:00 PM IST