अर्णब गोस्वामी को विशेषाधिकार समित के सामने हाजिर होने का आदेश, समन जारी

Order for Arnab Goswami to appear before the Privileges Committee, summons issued
अर्णब गोस्वामी को विशेषाधिकार समित के सामने हाजिर होने का आदेश, समन जारी
अर्णब गोस्वामी को विशेषाधिकार समित के सामने हाजिर होने का आदेश, समन जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने बुधवार को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने बीते अगस्त में अर्णब के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव दाखिल किया था। अर्णब ने इसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय के सचिव द्वारा अर्णब को भेजे गए पत्र पर नाराजगी जताते हुए 15 दिनों के भीतर अपना जवाब देने को कहा था कि आप के खिलाफ क्यो न अदालत की अवमानना का मामला चलाया जाए। अर्णब को इसके पहले भी समिति के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी की गई थी लेकिन वे पेश नहीं हुए थे।

Created On :   2 March 2021 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story