- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- सरकारी जमीन पर बने 20 हजार मकान...
सरकारी जमीन पर बने 20 हजार मकान हटाने के आदेश
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. िजले की 1126.66 हेक्टेयर आर. गायरान सरकारी जमीन पर जरूरतमंदों ने अतिक्रमण कर मकान का निर्माण िकया है। ऐसे लगभग 20 हजार अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। नोटिस मिलने से अतिक्रमणकारियों में असंतोष निर्माण हो गया है। बता दंे कि, आबादी तथा गायरान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर जरूरतमंद परिवार अपना जीवनयापन करते हैं। ऐसे कुछ परिवार होते हैं जिनको मकान निर्माण के लिए दो गज जमीन तक नहीं मिलती। वहीं कुछ ऐसे परिवार होते हैं। जिनके परिवार के सदस्यों की संख्या अधिक होने से उन्हंे एक ही मकान मंे रहना मुश्किल हो जाता है। ऐसे जरूरतमंद परिवार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान का निर्माण करते हैं। जिला प्रशासन ने एेसे अतिक्रमणकारियों का सर्वे किया तो यह बात सामने आई कि, जिले की 1126.66 हेक्टेयर आर जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। जिसमें लगभग 20 हजार मकान बने हुए हैं। ऐसे अतिक्रमणकारियों को अपने मकान हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
कहां कितना अतिक्रमण
इस संदर्भ मंे जानकारी दी गई कि, सड़क अर्जुनी तहसील में 1108 नागरिकों ने 175.63 हेक्टेयर आर. जमीन पर अतिक्रमण किया है। इसी प्रकार अर्जुनी मोरगांव तहसील में 932.14 हेक्टेयर आर. जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। देवरी तहसील मंे 2.22 हेक्टेयर आर. व सालेकसा तहसील में 16.67 हेक्टेयर आर. जमीन पर पक्के निर्माण कार्य किए गए हैं।
Created On :   16 Dec 2022 7:20 PM IST