उड़ानपुल बंद करने के आदेश, फिर भी चल रहा जानलेवा सफर

Orders to close the bridge, yet the deadly journey is going on
उड़ानपुल बंद करने के आदेश, फिर भी चल रहा जानलेवा सफर
लोकनिर्माण विभाग की अनदेखी उड़ानपुल बंद करने के आदेश, फिर भी चल रहा जानलेवा सफर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शहर का मुख्य उड़ानपुल जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा 2 मई को इस जर्जर उड़ानपुल को बंद करने संबंधी लोकनिर्माण विभाग तथा संबंधित विभागों को आदेश जारी किए है। बावजूद संबंधित विभाग की अनदेखी कहे या लापरवाही 3 मई को भी इस उड़ानपुल को बंद नहीं किया गया। नागरिकों को इस संबंध में जानकारी नहीं होने के कारण वे इस उड़ानपुल से जानलेवा सफर कर रहे है। यदि कोई अनहोनी घटित हो जाती है तो इसके जिम्मेदार कौन? इस तरह का सवाल निर्माण होने लगा है। यहां बता दंे कि गोंदिया-बालाघाट मार्ग पर उड़ानपुल का निर्माण 1952 में किया गया है। उड़ानपुल के नीचे से मुंबई-हावड़ा रेलवे लाइन गुजरती है, तो उड़ानपुल से प्रतिदिन 3 से 4 हजार दुपहिया व छोटे चौपहिया वाहनों का आवागमन होता है। इतना ही नहीं तो हजारों नागरिक इस उडुानपुल से इस छोर से उस छोर तक पैदल गुजरते है। इस पुल को 70 से अधिक वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। ऐसे में यदि इस दौरान कोई अनहोनी घटना घटित हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन? इस तरह का सवाल उपस्थित किया जा रहा है। 

125 करोड़ की लागत से बनेगा नया उड़ानपुल

नरेश लभाने, कार्यकारी अभियंता, लोकनिर्माण विभाग के मुताबिक पुराने उड़ानपुल को बंद करने के आदेश 2 मई को देरी से प्राप्त हुए है। जल्द ही उड़ानपुल को बंद किया जा रहा है। पुराने उड़ानपुल को तोड़कर नया उड़ानपुल का निर्माण करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। लगभग 125 करोड़ रुपए की लागत से नए उड़ानपुल का निर्माण होगा। 

 

Created On :   4 May 2022 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story