नई सरकार ने आते ही दिए पिछले साल जून में हुई अतिवृष्टि के बारे में कार्रवाई के आदेश

Orders were given for action regarding the excessive rainfall in June last year
नई सरकार ने आते ही दिए पिछले साल जून में हुई अतिवृष्टि के बारे में कार्रवाई के आदेश
चिखली नई सरकार ने आते ही दिए पिछले साल जून में हुई अतिवृष्टि के बारे में कार्रवाई के आदेश

डिजिटल डेस्क, चिखली. तहसील में जून २०२१ में अतिवृष्टि से फसलों की काफी क्षति हुई थी। इस क्षति का मुआवजा महाविकास आघाडी सरकार ने किसानों को नहीं दिया था, किंतु महाराष्ट्र में नई सरकार स्थापित होते ही इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि इस बारे में विधायक श्वेता महाले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस को पत्र दिया था। उसी पत्र के चलते यह आदेश दिए गए है। विधायक श्वेता महाले के पत्र के अनुसार, विगत वर्ष चिखली तहसील में १६ /६/ २०२१ व २९ /६/२०२१ को उंद्री, अमडापुर तथा आमखेड़, अंबाशी समेत अन्य परिसर में अतिवृष्टि हुई थी।  इसमें प्राथमिक अनुमान के आधार पर वैरागढ़, हरणी, अमडापुर मंडल में १०० हेक्टेयर की खेती क्षतिग्रस्त हुई थी तथा ८ कुओं में कीचड़ भर गया था तथा २ मिट्टी नाला बांध फूटे थे। १ खेत तालाब ढह गया था। ९० पाइप बह गए थे। आमखेड़, अंबाशी, रानअंत्री, पिंपलवाड़ी, देऊलगांव धनगर, रोहड़ा, गांगलगांव, शेलगांव आटोल, पाटोदा, एकलरा, तेल्हारा, चंदनपुर परिसर के २,८५६ किसानों के २००८ हेक्टेयर खेत बह गए तथा कुल ७५ कुएं ध्वस्त हुए थे। इस क्षति मुआवजे का प्रस्ताव जिलाधिकारी द्वारा अमरावती आयुक्त को भेजा था तथा अमरावती से शासन को सौंपा गया था। किंतु कुछ भी कार्यवाही नहीं की गई थी। इस दौरान नई सरकार स्थापित होते ही इस कार्य को गति मिल गई है।
 

Created On :   20 July 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story