शिंदे ने कहा - मेरे वाहनों के काफिले के लिए न रोके जाएं दूसरे वाहन

Other vehicles should not be stopped for my convoy of vehicles
शिंदे ने कहा - मेरे वाहनों के काफिले के लिए न रोके जाएं दूसरे वाहन
विशेष प्रोटोकॉल लेने से इनकार शिंदे ने कहा - मेरे वाहनों के काफिले के लिए न रोके जाएं दूसरे वाहन

डिजिटल डेस्क, मुंबई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यात्रा के दौरान उन्हें विशेष प्रोटोकॉल न दिया जाए। दरअसल मुख्यमंत्री के वाहनों का काफिला कहां से गुजरता है तो रास्ते के दूसरे वाहन रोक दिए जाते हैं। इसके चलते कई बार ट्रैफिक जाम तो होता है दूसरे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने अधिकारियों को विशेष प्रोटोकॉल न देने का निर्देश दिया है। इस बाबत राज्य के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ और मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से चर्चा के बाद शिंदे ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनका काफिला जिस रास्ते से गुजरने वाला हो वहां ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात न किया जाए और दूसरे वाहनों को भी न रोका जाए। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि यह आम लोगों की सरकार है और इसमें वीआईपी की जगह आम लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। दरअसल मुख्यमंत्री बनने के बाद शिंदे ने पिछले कुछ दिनों से देखा कि जिन रास्तों से होकर वे गुजरते हैं वहां का सामान्य यातायात बंद कर दिया जाता है जिससे आम लोगों को परेशानी होती है। बंदोबस्त के लिए रास्ते के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए जाते हैं जिससे पुलिस पर भी काम का बोझ बढ़ जाता है। अगर कोई एंबुलेंस इस ट्रैफिक में फंस जाए तो मरीज की जान को खतरा हो सकता है। इसलिए मुख्यमंत्री शिंदे ने विशेष प्रोटोकॉल लेने से इनकार कर दिया है।  
 

Created On :   8 July 2022 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story