हमारी सरकार ने हिन्दूओं को त्योहारों मनाने की दी छूट - एकनाथ शिंदे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर बगैर नाम लिए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार के दौरान हिन्दू त्योहारों पर पाबंदियां लगाई गई थी, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद हिंदूओं को त्योहार मनाने की छूट दी है और आज सभी हिन्दू भाई एकत्रित होकर सारे त्यौहार मना रहे है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को गुढी पाड़वा के मौके पर अपने गृह नगर ठाणे स्थित कोपिनेश्वर मंदिर द्वारा निकाली गई झांकी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मौके पर मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र की जनता को गुढी पाड़वा और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना के कारण हमारे त्योहारों पर पाबंदियां थी। लेकिन हमारी सरकार द्वारा इसे हटाए जाने के बादमहाराष्ट्र के लोगों ने गोविंदा, दहीहंडी, गणपति, नवरात्रि उत्सव, दिवाली जैसे सभी त्योहार मनाए। लोग आज के गुढीपाड़वा को बड़े उत्साह के साथ मनाने के लिए शामिल हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कई वर्षों से बिना चूके इस झांकी में भाग लेता रहा हूं। मैं इस वर्ष बतौर मुख्यमंत्री इस झांकी में हिस्सा लेकर खुश हूं। इस दौरान उन्होंने अपने और सरकार के नए साल के संकल्प को भी साझा किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हमने सभी किसानों, मजदूरों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के बारे में सोचा है। हमने बजट में सरकार के नए साल के संकल्प को देखा है। इस राज्य का बजट व्यापक है। बजट में तमाम तत्वों को न्याय दिलाने का काम किया गया है.
Created On :   22 March 2023 8:36 PM IST