- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उल्टी दस्त का प्रकोप , एक बच्ची की...
उल्टी दस्त का प्रकोप , एक बच्ची की मौत- एक दर्जन से अधिक बीमार
डिजिटल डेस्क हरदुआ खमरिया नि.प्र.। पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत ग्राम महराजगंज में बीते दिनों हैण्ड पम्प का दूषित पानी पीने से 7 वर्षीय मासूम बच्ची मोहिनी अहिरवार की मौत हो गई वहीं गांव में उल्टी दस्त के प्रकोप से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गये। इसकी जानकारी जब स्वास्थ्य विभाग को लगी तो आनन-फानन में मोहन्द्रा एवं सिमरिया की दो टीमों को महराजगंज गांव भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीमार लोगों को पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिये भर्ती किया गया जहां मरीजों का इलाज जारी है। बहरहाल प्रशासन द्वारा गांव में बढ़ते उल्टी दस्त के प्रकोप को देखते हुये गांव में लगातार प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है साथ ही समस्या से निपटनें के लिये दवा का छिड़काव कराया जा रहा है एवं दूषित पानी का सेम्पल लिया गया।
अवारा मवेशी से टकरायी बाईक मां की मौत, पुत्र घायल
नगर के टिकुरिया मोहल्ला निवासी देवी प्रसाद कुशवाहा पिता जानकी प्रसाद कुशवाहा उम्र 32 वर्ष गत दिनांक 5 सितम्बर की रात्रि के साढ़े नौ बजे अपनी बहिन के घर पुराना पन्ना रानीबाग अपनी मां श्रीमती प्रेमबाई कुशवाहा उम्र 65 वर्ष को मोटरसाईकिल में बैठा कर जा रहा था तभी अचानक बायपास मार्ग में अवारा मवेशी आ गये जिससे मोटरसाईकिल टकरा गयी और मोटरसाईकिल चालक पुत्र देवी प्रसाद कुशवाहा एवं मोटरसाईकिल मे ंसवार 65 वर्षीय वृद्धा प्रेम बाई कुशवाहा गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया। वही घटना में घायल हुआ युवक देवी प्रसाद कुशवाहा को भी गंभीर चोटे आयी हुई है। घटना की सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर वृद्धा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया एवं शव परिजनो के सुपुर्द किया गया। घटना पर थाना कोतवाली पुलिस ने प्राथमिक सूचना दर्ज कर घटना से संबंधित जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
Created On :   6 Sept 2019 7:25 PM IST