टेम्पो चोरी कर ले जाते समय पलटा

Overturned while stealing the tempo
टेम्पो चोरी कर ले जाते समय पलटा
समुद्रपुर टेम्पो चोरी कर ले जाते समय पलटा

डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर। हिंगणघाट निवासी व्यावसायिक तलोदी में भरने वाली यात्रा के लिए झूला व अन्य सामग्री लेकर जाते समय उन्होंने अपना टेम्पो जाम के शिवमंदिर के पास खड़ा कर भोजन करने के लिए होटल में गए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने टेम्पो चुरा लिया। टेम्पो चुराकर ले जाते समय जाम के एमआईडीसी परिसर में वह पलट गया। इस संदर्भ में टेम्पो मालिक आशोक बावने ने 29 दिसंबर की शाम समुद्रपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने इस प्रकरण की जांच शुरू करने पर यह टेम्पो जाम के एमआईडीसी परिसर के शासकीय तंत्र महाविद्यालय के सामने के रास्ते पर पलटी अवस्था में पाया गया।

हिंगणघाट निवासी अशोक बावने अपने परिवार के सदस्यों सहित अन्य सहयोगियों के साथ तलोदी की यात्रा के लिए फोर्स कंपनी के एमएच-27, एक्स-5705 वाहन से झूले व अन्य सामग्री ले जा रहे थे। इस दौरान जाम चौरास्ते के शिवमंदिर के पास उन्होंने अपना वाहन खड़ा कर सभी लोग भोजन करने के लिए होटल में गए। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनका टेम्पो चुरा लिया। फोर्स कंपनी का टेम्पो कीमत 1 लाख 50 हजार तथा एक किर्लोसकर कंपनी का जनरेटर कीमत 25 हजार व अन्य झूले की सामग्री कीमत 80 हजार इस प्रकार कुल 2 लाख 55 हजार रुपए का माल चुराने की शिकायत अशोक बावणे ने अपनी शिकायत में दर्ज की है। इस प्रकरण में समुद्रपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार वाहन एमआईडीसी परिसर के शासकीय तंत्र महाविद्यालय के सामने के रास्ते पर पलटी अवस्था में होने की जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर पुलिस हवलदार येनूरकर, पुलिस नायक रवि पुरोहित, पुलिस सिपाही वैभव चरडे यह सभी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्हें यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त दिखाई दिया।

अज्ञात चोर वाहन चुराकर ले जाते समय उनका वाहन पर से नियंत्रण छूटने से पलट गया हो, एेसा अंदाजा व्यक्त किया गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों से चुराया संपूर्ण माल जब्त किया है। इस प्रकरण में पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है। इस प्रकरण की आगे की जांच पुलिस कर रही है।
 

Created On :   31 Dec 2021 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story