शरद पवार की छवि धूमिल करने में जुटे हैं ओवैसी - राकांपा

Owaisi trying to tarnish Sharad Pawars image - NCP
शरद पवार की छवि धूमिल करने में जुटे हैं ओवैसी - राकांपा
नगालैंड सरकार के समर्थन पर भिड़े शरद पवार की छवि धूमिल करने में जुटे हैं ओवैसी - राकांपा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नगालैंड की नेफ्यू रियो सरकार को राकांपा के समर्थन पर एआईएमआईएम और राकांपा के बीच जुबानी जंग जारी है।  एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवेसी ने इसके लिए राकांपा सुप्रीमांे शरद पवार पर तंज कसा तो राकांपा ने इसे पवार की छवि धूमिल करने की कोशिश करार दिया है। राकांपा के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक प्रो नवीन कुमार ने शरद पवार पर ओवैसी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ओवैसी फिरकापरस्त ताकतों के इशारे पर राकांपा अध्यक्ष की छवि धूमिल करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि पांच दशक से ज्यादा समय तक संवैधानिक पदों पर रहे पवार देश के सबसे अनुभवी नेताओं में हैं। नगालैंड में सरकार को समर्थन करने का राकांपा का फैसला प्रदेश हित में है। बता दें कि नगालैंड की रियो सरकार को राकांपा के समर्थन पर ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, ‘अगर ‘शरद’, ‘शादाब’ होते तो उन्हें बी टीम कह दिया जाता और ‘धर्मनिरपेक्षों’ के लिए अछूत कहा जाता। मैंने कभी भी भाजपा का समर्थन नहीं किया है और न कभी करूंगा, लेकिन यह दूसरी बार है जब राकांपा ने भाजपा का समर्थन किया है और यह आखिरी बार नहीं हो सकता है’।
 

Created On :   10 March 2023 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story