तीन दिन में एक-एक लाख का जुर्माना न भरा तो बंद हो जाएंगे धान खरीदी केंद्र

Paddy procurement centers will be closed if the fine of one lakh is not paid in three days
तीन दिन में एक-एक लाख का जुर्माना न भरा तो बंद हो जाएंगे धान खरीदी केंद्र
गोंदिया तीन दिन में एक-एक लाख का जुर्माना न भरा तो बंद हो जाएंगे धान खरीदी केंद्र

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. ग्रीष्मकालीन धान की खरीदी में जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने वाले 38 धान खरीदी केंद्रों पर जिलास्तरीय समिति द्वारा एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जबकि 40 अन्य केंद्रांे पर 4-4 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में जिला मार्केटिंग फेडरेशन ने संबंधित खरीदी केंद्र संचालकों को 19 सितंबर से नोटिस भेजने शुरू कर दिए है। नोटिस में स्पष्ट कहा है कि नोटिस मिलने के तीन दिन के भीतर जुर्माने की राशि भरनी होगी और यदि निर्धारित समय में राशि नहीं भरी गई, तो खरीदी केंद्र को बैल्क लिस्ट में डालकर उसकी अनुमति निलंबित कर दी जाएगी। गौरतलब है कि मार्केटिंग फेडरेशन के शासकीय धान खरीदी केंद्रों ने द्वारा विगत 7 जुलाई को एक ही दिन में रिकार्ड धान खरीदी दर्शायी थी। जिससे केंद्रोें पर अनियमितता बरतने के आरोप लगे थे। जिसके बाद 4 अलग-अलग समितियों द्वारा धान खरीदी की जांच कराई गई। जिसमें समितियों ने अपनी रिपोर्ट में 38 धान खरीदी केंद्रों में खरीदी में अनियमितता पाए जाने की बात कहीं थी। 

Created On :   21 Sept 2022 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story