टोकन वाले किसानों से खरीदी जाए दाल : देवेंद्र फडणवीस

Paddy to be purchased from token farmers: Devendra Fadnavis
टोकन वाले किसानों से खरीदी जाए दाल : देवेंद्र फडणवीस
टोकन वाले किसानों से खरीदी जाए दाल : देवेंद्र फडणवीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तुअर दाल खरीद केंद्रों को आदेश दिया है कि जिन किसानों को टोकन दिए गए थे, उनसे तुअर दाल खरीदी जाए। सीएम ने कहा कि तुअर दाल खरीदने से पहले इस बात की पुष्टि की जाए कि दाल बेच रहा व्यक्ति किसान है या व्यापारी।

भाजपा विधायक डॉ. अनिल बोंडे, आशीष देशमुख, संजय कुटे और प्रशांत बंब ने बुधवार को सीएम से मुलाकात कर इस बारे में चर्चा की। तुअर खरीदने की आखिरी तारीख 10 जून थी, तुअर भीगने से बचाने के लिए कृषि उत्पन्न बाजार समिति को 31 मई तक टोकन देने के लिए कहा गया था। विधायकों की शिकायत थी कि 10 जून को तुअर खरीदारी बंद होने के चलते टोकनधारी किसान कहां जायेंगे। उन्होंने मांग की कि जिन किसानों ने 31 मई तक टोकन लिया है उनसे तुअर दाल खरीदी जाए।

Created On :   6 July 2017 7:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story