भंडारा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, टिप्पर और बस की भिड़ंत में 2 की मौत

Painful road accident at bhandara rd, 2 people are died 18 injured
भंडारा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, टिप्पर और बस की भिड़ंत में 2 की मौत
भंडारा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, टिप्पर और बस की भिड़ंत में 2 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर । उपराजधानी से लगभग 30 किलोमीटर दूर भंडारा रोड स्तिथ करोली गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बस का ड्राइवर भी शामिल है। 18 यात्री घायल हो गए। जिनमें 2 को भंडारा के अस्पताल लाया गया। वहीं 16 घायलों का मेयो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह तेज रफ्तार बस सड़क किनारे टिप्पर से जा टकराई। बस और टिप्पर की जोरदार भिड़ंत की चपेट में यात्री आ गए। हादसा इतना खतरनाक था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह चकना चूर हो गया। सीटें उखड़कर नीचे आ गिरीं। जबकि टिप्पर के पिछले हिस्से पर भी जोरदार टक्कर लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बचाव कार्य शुरु किया गया। गंभीर रुप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया दिया गया।

टिप्पर और बस की भिड़ंत में 2 की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की रफ्तार काफी तेज थी। बस चालक किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। लेकिन जैसे की उसने सामने खड़ा टिप्पर देखा, अचानक ब्रेक लगाने की कोशिश की। इसी बीच बस अनियंत्रित होकर टिप्पर से जा टकराई। भिड़ंत के दौरान जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। एक्सीडेंट के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। बस का डीजल टेंक लीक हो गया। आसपास के गांववाले बाल्टियों में डीजल भर कर ले जा रहे थे। बस का नंबर MH40-8995 और टिप्पर का नंबर MH31 CB 419 बताया जा रहा है। मृतकों में इंदू सान ठाकरे, उम्र 70 साल, बस चालक हेमंत कापसे उम्र 30 साल शामिल हैं।

भंडारा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा 

लोगों का कहना है कि यहां हादसों का अंदेशा अक्सर बना रहता है। कई बार ट्रक चालक सड़क किनारे वाहन खड़े कर देते हैं। ग्रामीण इलाका होने के कारण आसपास छोटे वाहन रांग साइड चलते नजर आते हैं। बहरहाल इस दर्दनाक हादसे के शिकार घायलों का इलाज कराया जा रहा है। मृतकों के परिजन को सूचना दी गई है। 

Created On :   3 Dec 2017 3:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story