वॉकथान में पजई ने जीता गोल्ड, खासदार क्रीड़ा महोत्सव 

Pajai won gold in Walkathon
वॉकथान में पजई ने जीता गोल्ड, खासदार क्रीड़ा महोत्सव 
कन्हान वॉकथान में पजई ने जीता गोल्ड, खासदार क्रीड़ा महोत्सव 

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. हाल ही में विभागीय क्रीड़ा संकुल मानकापुर, नागपुर में संपन्न हुए खासदार क्रीड़ा महोत्सव में विदर्भ स्तरीय मास्टर्स मैदानी स्पर्धा में 45-50 आयुवर्ग में सेठ केसरीमल पोरवाल महाविद्यालय, कामठी के विलास पजई ने 5 किमी वॉकथान में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। पजई की सफलता पर प्राचार्य प्रो.डा. विनय चव्हाण, उपप्राचार्या डा. रेणू तिवारी, उपप्राचार्य डा. मनीष चक्रवर्ती, प्रबंधक स्वप्निल राठोड़, क्रीड़ा विभाग प्रमुख डा. प्रशांत बांबल, डा. जयंत रामटेके, डा. इंद्रजीत बासू, प्रा. मल्लिका नागपुरे सहित प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया।

Created On :   27 Jan 2023 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story