पालघर हिंसा सीआईडी ने दायर किया तीसरा आरोप पत्र

Palghar violence CID filed third charge sheet
पालघर हिंसा सीआईडी ने दायर किया तीसरा आरोप पत्र
पालघर हिंसा सीआईडी ने दायर किया तीसरा आरोप पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर मॉब लिंचिंग (भीड़ की हिंसा) मामले को लेकर क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने स्थानीय कोर्ट में तीसरा आरोप पत्र दायर किया है। पिछले दिनों पालघर में भीड़ की हिंसा में दो साधुओं व उनके ड्राइवर की पीट कर हत्या कर दी गई थी। यह आरोपपत्र  सीआईडी ने भिवंडी के बाल न्यायालय में दो नाबालिगो  के खिलाफ दायर किया है।

इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि तीसरा आरोपपत्र दो नाबालिगों के खिलाफ दायर किया गया है। पिछले महीने सीआईडी ने इस प्रकरण को लेकर 4955, व 5921 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था। पुलिस ने इस प्रकरण में 154 लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि 11 नाबालिगों से पूछताछ की थी। इसके अलावा इस मामले से जुड़े पुलिस कर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही हैं। 
 

 

Created On :   9 Aug 2020 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story