सात सालों बाद भी नहीं पूरा हुआ पालकी मार्ग
डिजिटल डेस्क, बालापुर. तहसील के अकोला, गायगांव, निमकर्दा होते हुए शेगांव इस पालकी मार्ग का निर्माण कार्य बीते सात सालों से नहीं पाया है। जिससे श्रध्दालुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग से शिकायत के बाद भी इस मार्ग का निर्माण पूरा न होने पर श्रध्दालुओं ने इस मार्ग का 7वा जन्म दिन मार्ग पर केक काटते हुए किया। संत गजानन महाराज की संतनगरी शेगाव के विकास ढांचे में महत्वकांक्षी और गजानन भक्तों की वारी सुचारू रूप से हो इसके लिए अकोला, गायगांव, निमकर्दा, पारस, शेगांव मार्ग का निर्माण कार्य बीते सात सालों से शुरू है। लेकिन अब तक इस मार्ग का काम पूरा नहीं हो गया है। यह काम पूरा करने के लिए श्रध्दालू संबंधित विभाग को ज्ञापन सौंप रहे हैं लेकिन इस मार्ग के निर्माण में गति नहीं आ रही है। इस मार्ग के कारण श्रध्दालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान हुए श्रध्दालुओं ने अंतत: 17 जनवरी को इस मार्ग पर केक काटकर मार्ग का 7 वा जन्म दिन मनाया है।इस कार्यक्रम के लिए अधिक्षक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग अकोला, कार्यकारी अभियंता विश्व बैक प्रकल्प विभाग अकोला को भी निमंत्रण देकर बुलाया था। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पोहरे ने लोकप्रतिनिधियों की अनदेखी और चुप्पी पर कड़े शब्दों में नाराजगी जताई है। जन्म दिन मनाने के लिए हर्षल भाऊ धांडे, योगेश भाऊ धोरण, सोनू भाऊ वाकोडे, गजानन भाऊ भिवटे, तुषार भाऊ ताले के साथ गायगांव निमकर्दा परिसर के नागरिक भी उपस्थित थे।
Created On :   19 Jan 2023 5:39 PM IST