ईडी के सामने शुक्रवार को पेश नहीं हुए पांडे, सोमवार के बाद का मांगा समय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को दूसरा समन्स भेजकर ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन पांडे आज ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए। जानकारी के अनुसार पांडे ने पूछताछ के लिए सोमवार के बाद पेश होने का समय मांगा है। इससे पहले सेवानिवृत्त पांडे 5 जुलाई को ईडी के सामने पेश हुए थे और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को-लोकेशन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में उनसे लगभग 8 घंटे पूछताछ की थी। बता दें कि फोन टैपिंग केस में सीबीआई ने आरोप लगाया था कि एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण ने मुंबई सेवानिवृत्त पुलिस आयुक्त संजय पांडे की एक कंपनी को शेयर बाजार के कर्मचारियों के फोन कॉल को अवैध रूप से इंटरसेप्ट करने के काम में लगाया था। पहले सीबीआई और अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूर्व डीजीपी पांडे, उनकी दिल्ली स्थित कंपनी, रामकृष्ण, रवि नारायण, कार्यकारी उपाध्यक्ष रवि वाराणसी और एनएसई के प्रेमाइसेस हेड महेश हल्दीपुर को अपने-अपने केस में आरोपी बनाया है। अधिकारियों के मुताबिक ईडी को गुप्त निगरानी में कथित अनियमितताओं का पता चला जिसके बाद उसने गृह मंत्रालय को इसकी सूचना दी उसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। गत 5 जुलाई को ईडी के सामने पेश हुए पांडे से पूछताछ उनकी कंपनी आईसेक सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के कामकाज और गतिविधियों से संबंधित की थी।
Created On :   15 July 2022 10:05 PM IST