सभी को विश्वास में लेकर तैयार किया जाएगा पंढरपुर कॉरिडोर

Pandharpur corridor will be prepared by taking everyone in confidence
सभी को विश्वास में लेकर तैयार किया जाएगा पंढरपुर कॉरिडोर
आश्वासन सभी को विश्वास में लेकर तैयार किया जाएगा पंढरपुर कॉरिडोर

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश सरकार सोलापुर के पंढरपुर में प्रस्तावित कॉरिडोर का प्रारूप सभी संबंधित लोगों को विश्वास में लेकर तैयार करेगी। पंढरपुर कॉरिडोर के लिए एक भी प्राचीन इमारत और ऐतिहासिक धरोहर को तोड़ा नहीं जाएगा। विधान परिषद में प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने यह आश्वासन दिया है। सोमवार को सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए शिवसेना (उद्धव गुट) की सदस्य मनीषा कायंदे ने पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में सामंत ने कहा कि पंढरपुर कॉरिडोर पूरी तरह से वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर नहीं बनाया जाएगा। पंढरपुर कॉरिडोर का प्रारूप तैयार करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की जाएगी। इस परियोजना से किसी का आर्थिक नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। सामंत ने कहा कि इस परियोजना को लेकर लोगों के बीच कुछ गलत फहमी है। फिलहाल सरकार ने अभी तक मंदिर कॉरिडोर परियोजना की शुरुआत भी नहीं की है। इस बीच उपसभापति नीलम गोर्हे ने पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना को लेकर 16 मार्च को विधान भवन में विधायकों की बैठक बुलाने के निर्देश दिए। इसके जवाब में सामंत ने कहा कि सरकार पंढरपुर कॉरिडोर को लेकर बैठक बुलाएगी।

Created On :   13 March 2023 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story