पंढरपुर यात्रा - श्रद्धालुओं के लिए अितरिक्त बसों की व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, वर्धा .श्री क्षेत्र पंढरपुर में आषाढ़ी एकादशी यात्रा के उपलक्ष्य में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाराष्ट्र राज्य परिवहन विभाग की ओर से 6 जुलाई से अितरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है। इन बसों का श्रद्धालुओं ने लाभ लेने का आह्वान राज्य परिवहन विभाग के विभाग नियंत्रक ने किया है। वर्धा डिपो से 25, आर्वी डिपो से 10, हिंगणघाट डिपो से 15, तलेगांव व पुलगांव डिपो से 5-5 एसे कुल 60 अतरिक्त बसें छोड़ी जाएंगी। वर्धा से पंढरपुर के लिए पूर्ण टिकट 905 रुपए तथा ज्येष्ठ नागरिकों के लिए 855 रुपए, आर्वी से पंढरपुर के लिए पूर्ण टिकट 895 रुपए तथा ज्येष्ठ नागरिकों के लिए 450 रुपए, हिंगणघाट से पंढरपुर के लिए पूर्ण टिकट 1 हजार 60 रुपए तथा ज्येष्ठ नागरिकों के लिए 530 रुपए, तलेगांव से पंढरपुर के लिए पूर्ण टिकट 950 रुपए तथा ज्येष्ठ नागरिकों के लिए 480 रुपए व पुलगांव से पंढरपुर के लिए पूर्ण टिकट 890 रुपए तथा ज्येष्ठ नागरिकों के लिए 450 रुपए लगाया जाएगा। गावकरी समूह, वारकरी समूह, भजन मंडल और मंदिर समिति जैसे समूह एक साथ यात्रा कर सके, इस के लिए सभी बस स्थानकों पर एडव्हॉन्स बुकिंग की सुविधा की गयी है। साथ ही ज्येष्ठ नागरिकों को रियायती टिकट मूल्य के साथ एडव्हॉन्स बुकिंग की सुविधा भी प्रदान की गई है। श्रद्धालुओं ने ज्यादा बसो का लाभ लेने के लिए संबंधित डिपो प्रमुख के साथ संपर्क करने का आह्वान महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन विभाग की ओर से किया गया है।
Created On :   1 July 2022 7:49 PM IST